राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कार और मोटरसाइकिल में जबरदस्त भिड़ंत, दो बाइक सवार घायल - बूंदी न्यूज

बूंदी के नैनवां उपखंड के देई थाना क्षेत्र में एक बाइक और कार की टक्कर हो गई. जिसमें बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए नैनवां चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बूंदी के लिए रेफर कर दिया गया है.

Bundi Road Accident News, बूंदी न्यूज
कार और मोटरसाइकिल में जबरदस्त भिड़ंत

By

Published : Dec 20, 2019, 11:36 PM IST

बूंदी. जिले के नैनवां उपखंड के देई थाना क्षेत्र में एक बाइक और कार की टक्कर हो गई. जिसमें बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए नैनवां चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बूंदी के लिए रेफर कर दिया गया है.

कार और मोटरसाइकिल में जबरदस्त भिड़ंत

वहीं टक्कर के बाद तेज रफ्तार कार बेकाबू हो कर खाई में पलट गई. घटना की सूचना के बाद देई थानाधिकारी राजेश मीणा मौके पर पहुंचे. जानकारी के अनुसार नैनवां निवासी तीस वर्षीय रईस व पच्चीस वर्षीय सद्दाम नैनवां से देई जा रहे थे कि देई की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनको टक्कर मारी दी. जिससे मोटरसाइकिल पर सवार दोनों भाई गंभीर घायल हो गए.

पढ़ें- अलवरः पुलिस ने 2 बाइक चोरों को किया गिरफ्तार

वहीं सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने दोनों घायलों को एंबुलेंस से नैनवां चिकित्सालय पहुंचाया. जहां दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बूंदी रेफर कर दिया. दोनों भाई देई में वेल्डिंग का काम करते थे, दोनों प्रतिदिन नैनवां से देई मोटरसाइकिल से आते जाते थे. दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. वहीं देई थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर फरार कार चालक की तलाश दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details