बूंदी. जिले के नैनवां उपखंड के देई थाना क्षेत्र में एक बाइक और कार की टक्कर हो गई. जिसमें बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए नैनवां चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बूंदी के लिए रेफर कर दिया गया है.
वहीं टक्कर के बाद तेज रफ्तार कार बेकाबू हो कर खाई में पलट गई. घटना की सूचना के बाद देई थानाधिकारी राजेश मीणा मौके पर पहुंचे. जानकारी के अनुसार नैनवां निवासी तीस वर्षीय रईस व पच्चीस वर्षीय सद्दाम नैनवां से देई जा रहे थे कि देई की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनको टक्कर मारी दी. जिससे मोटरसाइकिल पर सवार दोनों भाई गंभीर घायल हो गए.