बूंदी.जिले के नैनवा कस्बे से लूट का मामला सामने आया है. घटना कस्बे के सामुदायिक चिकित्सालय की है जहां एक महिला ने खुद को नर्स बताकर बीमार महिला के जेवर लेकर फरार हो गई.
खुद को नर्स बताकर महिला चोर ने चुराए जेवर क्या है मामला
दरअसल, नैनवा कस्बे में स्थित एक सामुदायिक चिकित्सालय है जहां नैनवा उपखंड क्षेत्र के बामनगांव निवासी बीमार विवाहिता सुरजाबाई उपचार के लिए नैनवा सामुदायिक चिकित्सालय में भर्ती हुई थी. इस दौरान बीमार महिला के साथ उसकी मां और अन्य परिवार के सदस्य भी मौजूद थे. पारिवारिक सदस्य महिला को दिखाने के लिए आउटडोर में ले जा रहे थे. तभी एक महिला की एंट्री होती है जो उस बीमार महिला के पास पुहंचती है. इस दौरान अज्ञात महिला अपना परिचय देते हुए बताती है कि वह अस्पताल की नर्स है.
इसके बाद उसने बीमार महिला के पारिवारिक सदस्यों से कहा कि चिकित्सक को दिखाने से पहले जांच करवानी होगी, और इसी बहाने वह बीमार महिला को चिकित्सालय के एक कोने में ले गई. जहां अज्ञात महिला ने उसे जांच के लिए जेवर उतारने को कहा. जिसके बाद बीमार महिला ने अपने कानों से टॉप्स और गले से मंगलसूत्र उतार दिए. शातिर महिला ने जेवरों को पीड़िता की मां को देने की बात कहकर जेवर लेकर फरार हो गई.
कुछ देर बाद बीमार महिला के रिश्तेदारों के आने पर महिला ने जेवर लेकर गई महिला की जानकारी दी. जिसके बाद परिजनों ने पूछताछ की तो पता चला कि शातिर महिला द्वारा ठगी की गई है. जिस पर परिजनों ने फरार महिला की जानकारी चिकित्सालय के स्टाफ को दी तो स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद नैनवा पुलिस ने विवाहिता की रिपोर्ट पर ठगी का मामला दर्ज किया.
पुलिस ने महिला को नैनवां बस स्टैण्ड से पकड़ा
मामला दर्ज करने बाद पुलिस ने बताए गए हुलिए के आधार पर शातिर ठग महिला को नैनवा बस स्टैण्ड से पकड़ लिया और उसकी तलाशी ली. जिस पर महिला के पास से टॉप्स और मंगलसूत्र मिले. बता दें कि बूंदी जिले के चिकित्सालयों में रोजाना आए दिन अस्पतालों में भर्ती महिलाओं के साथ ठगी की वारदात हो रही हैं. जिससे ये माना जा रहा है कि कुछ शातिर ठग महिलाओं का गिरोह बूंदी जिले में सक्रिय है, जो अस्पतालों में इलाज करवाने के लिए आने वाली बीमार महिलाओं को अपना शिकार बनाती हैं और ठगी की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो जाती हैं.