बूंदी. जिले की नैनवां पुलिस ने 10 साल से फरार चल रहे वांटेड अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बदमाश पर 4 हजार का इनाम घोषित था. नैनवां एसएचओ सुभाषचंद ने बताया कि पुलिस ने उसे गंगापुर सिटी से गिरफ्तार किया है. आरोपी जिले के टॉप 10 बदमाशों में शामिल था. नैनवां कोर्ट की ओर से मोस्ट वांटेड के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था.
एसएचओ सुभाषचंद ने बताया कि मुकदमा नंबर 181/13 धारा 379 के मामले मे लंबे समय से फरार चल रहे मोस्ट वांटेड को गिरफ्तार करने मे पुलिस को सफलता मिली है. आरोपी नैनवां के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में काफी समय से उपस्थित नहीं हो रहा था. इसके चलते कोर्ट ने घोड़ा उर्फ रामावतार उर्फ औतार, निवासी पीलोदा, गंगापुर सिटी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. मोस्ट वांटेड जिले के टॉप 10 कैटेगरी के अपराधियों मे शामिल है. आरोपी करीब 10 साल से फरार चल रहा था. इसीलिए पुलिस ने उस पर 4 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था.