राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी में 10 साल से फरार चल रहा 4 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार - बदमाश गिरफ्तार

बूंदी की नैनवां पुलिस ने 10 साल से फरार चल रहे वांटेड अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बदमाश पर 4 हजार का इनाम घोषित था.

4 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
4 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 7, 2024, 8:21 PM IST

बूंदी. जिले की नैनवां पुलिस ने 10 साल से फरार चल रहे वांटेड अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बदमाश पर 4 हजार का इनाम घोषित था. नैनवां एसएचओ सुभाषचंद ने बताया कि पुलिस ने उसे गंगापुर सिटी से गिरफ्तार किया है. आरोपी जिले के टॉप 10 बदमाशों में शामिल था. नैनवां कोर्ट की ओर से मोस्ट वांटेड के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था.

एसएचओ सुभाषचंद ने बताया कि मुकदमा नंबर 181/13 धारा 379 के मामले मे लंबे समय से फरार चल रहे मोस्ट वांटेड को गिरफ्तार करने मे पुलिस को सफलता मिली है. आरोपी नैनवां के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में काफी समय से उपस्थित नहीं हो रहा था. इसके चलते कोर्ट ने घोड़ा उर्फ रामावतार उर्फ औतार, निवासी पीलोदा, गंगापुर सिटी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. मोस्ट वांटेड जिले के टॉप 10 कैटेगरी के अपराधियों मे शामिल है. आरोपी करीब 10 साल से फरार चल रहा था. इसीलिए पुलिस ने उस पर 4 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था.

इसे भी पढ़ें-पार्वती नदी में मिला लापता युवक का शव, पुलिस ने जताई आत्महत्या की आंशका

एसएचओ ने बताया कि कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद बदमाश को गिरफ्तार कर ने के लिए थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया और उसकी तलाश तेज कर दी गई. उन्होने बताया कि पुलिस को मुखबिर से आरोपी के उसके गांव पीलोदा आने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस की टीम ने उसे रविवार उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश करेगी. एसएचओ ने बताया कि मोस्ट वांटेड अपराधी को गिरफ्तार करने में नैनवां थाने के कांस्टेबल जगदीश, खुशीराम, राजेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details