बूंदी. जिले की हिंडोली थाना पुलिस ने पिछले साल 18 सितंबर को क्षेत्र के प्रसिद्ध रक्तदंतिका माता मंदिर में हुई डकैती व पुजारी की हत्या की घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी लूट, डकैती, नकबजनी और हत्या करने वाली अन्तर्राज्यीय अमन बाछडा गैंग का सदस्य है. उस पर 25 हजार का इनाम घोषित था. जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि 18 सितम्बर 2023 को अज्ञात बदमाशों ने ग्राम सतुंर में रक्तदांतिका माताजी मन्दिर में पुजारियों के साथ मारपीट की थी. साथ ही मंदिर से सोने चांदी के जेवरात व चढ़ावे के पैसे लूट लिए थे. इस घटना में पुजारी राजू प्रजापत को गंभीर चोट आई थी और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी.
एमपी के नीमच से हुआ गिरफ्तार : एसपी ने बताया कि पुलिस ने लूट और हत्या की धारा में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम ने मध्यप्रदेश के नीमच जिले के कई गांव में दबिश दी, लेकिन सफलता नहीं मिली. पुलिस बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी. आखिरकार 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश कपिल बंजारा को मध्यप्रदेश के नीमच से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कपिल बंजारा राजगढ़ मध्यप्रदेश में भी डकैती की घटना में 1 साल से फरार चल रहा था, जिसपर राजगढ़ पुलिस की ओर से 2 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था.