राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला, एक नाबालिग निरुद्ध - Minor raped in Bundi

बूंदी के नमाना थाना क्षेत्र में एक नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को निरुद्ध किया है. पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल करवाकर सीडब्ल्यूसी भेज दिया है.

Rape case in Rajasthan,  Bundi News
बूंदी में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला

By

Published : Oct 3, 2020, 5:25 PM IST

बूंदी. जिले के नमाना थाना में एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को निरुद्ध किया है. पुलिस ने आरोपी का मेडिकल करवाकर उसे सीडब्ल्यूसी भेज दिया है.

बूंदी में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला

बता दें, यह मामला 26 सितंबर का है जहां आरोपी ने घर में अकेला पाकर नाबालिग के साथ दरिंदगी की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद पीड़िता लहूलुहान हालत में खेत पर मिली और परिजन पीड़िता को नमाना थाना लेकर पहुंचे. नमाना थाना पुलिस ने बूंदी अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल मुआयना करवाकर उसके बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया.

पढ़ें-बारां: अंता में न्याय के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रही दुष्कर्म पीड़िता

थाना अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि नमाना थाना में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की जानकारी मिली, इस पर नमाना थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था. मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को निरुद्ध किया है. इसके बाद नाबालिग का बूंदी अस्पताल में मेडिकल करवाकर सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश कर दिया गया है.

जानकारी के अनुसार इस मामलेको नमाना थाना पुलिस ने दबाए रखा और चोरी छुपे मामले में मेडिकल करवा कर आरोपी की तलाश करती रही. मामले में पुलिस ने जब नाबालिग को निरुद्ध कर लिया उसके बाद मामले का खुलासा किया. फिलहाल, नमाना थाना पुलिस ने नाबालिग को सीडब्ल्यूसी भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details