राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी: दलित परिवार के साथ अभद्रता का मामला, SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज - दलित परिवार से अभद्रता

बूंदी के दबलाना थाना क्षेत्र के धभाइयों के नया गांव में पंचायत चुनाव के दौरान दलित परिवार के साथ अभद्रता करने का मामला सामने आया है. दलित परिवार ने थाने में मामला दर्ज कराया है कि उसके साथ गांव के दबंग लोगों ने गाली गलौज की और जाति सूचक शब्दों से उसे अपमानित किया है. पुलिस ने एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

indecency with Dalit family, बूंदी न्यूज
दलित परिवार के साथ अभद्रता का मामला

By

Published : Jan 24, 2020, 7:23 PM IST

बूंदी. पंचायत चुनाव में दबलाना थाना के धभाइयों के नया गांव में उप सरपंच चुनाव के मतदान के दौरान एक विवाद सामने आया है. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में दलित परिवार के साथ अभद्रता और जाति सूचक शब्दों से अपमानित किए जाने का मामला सामने आया है. गांव के कुछ दबंग लोगों ने दलित परिवार के लोगों को जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया. साथ ही उन्हें पंचायत में प्रवेश नहीं करने और उनका हुक्का पानी बंद करने की चेतावनी भी दी. जिसकी शिकायत पीड़ित महेंद्र बेरवा ने दबलाना थाना पुलिस को दी.

दलित परिवार के साथ अभद्रता का मामला

पुलिस ने दर्जन भर से अधिक लोगों के खिलाफ एससी एसटी अधिनियम की धारा 3 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. लेकिन अभी तक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिसके चलते दलित परिवार को डर सता रहा है कि फिर से उनके साथ घटना न हो जाए. आरोपी द्वारा लगातार उनको धमकियां मिल रही हैं, इससे आहत होकर दलित समाज का पूरा परिवार और ग्रामीण जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचे. उन्होंने जमकर आरोपियों के खिलाफ नारेबाजी कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की.

पढ़ें- जयपुर : मंदिर के बाहर खड़ी बाइक पार, CCTV में कैद हुई करतूत

साथ ही उन्होंने कहा कि दबलाना थाना पुलिस ने मामले की रिपोर्ट भी दर्ज करवा दी है. लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. जिसके चलते आरोपी लगातार हमें जान से मारने की धमकी देकर मुकदमा वापस लेने को कह रहे हैं. जिससे परेशान होकर हमने जिला कलेक्टर से गुहार लगाई है. ग्रामीणों ने कहा है कि अगर उक्त मामले में दोषी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वह उग्र आंदोलन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details