बूंदी. जिले में छिपकली गिरा खाना खाने से तीन परिवार के 5 बच्चों सहित 9 लोगों की तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया है. जिन्हें बूंदी के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया है. सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
बूंदी में दूषित खाना खाने से 5 बच्चों सहित 9 लोगों की तबियत बिगड़ी - children
बूंदी में खाने में छिपकली गिरने से 5 बच्चों सहित 9 लोगों की तबीयत खराब हो गई, जिन्हें बूंदी के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
जानकारी के अनुसार सदर थाना इलाके के भैरूपुरा ओझा गांव में गोपाल लाल मीणा के परिवार ने देर शाम को सामूहिक खाना बनाया गया था. जहां मीणा के तीनों पुत्रों का परिवार शामिल हुए था. सभी परिवारजन खाना खा रहे थे .तभी अचानक से एक बच्चें को उल्टी हुई.
परिवारजनों ने गर्मी से कारण मानते हुए ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब अन्य बच्चों के बर्तन में खाने के अंदर छिपकली निकली तो सबके होश उड़ गए और कुछ देर बाद सभी को उल्टियां शुरू हो गई. इसके बाद 5 बच्चों का मातृ शिशु अस्पताल में और अन्य लोगों का मेडिकल वार्ड में भर्ती कराया गया.