केशवरायपाटन (बूंदी). जिले की लाखेरी नगर पालिका मंगलवार को कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गई. ईओ सहित एक साथ 9 कर्मचारियों की पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही प्रशासन अलर्ट हो गया. मेडिकल टीम ने एक महिला कर्मचारी और ईओ को घर पर ही आइसोलेट किया है, जबकि बाकी लोगों को अस्पताल के कोविड सेंटर में भर्ती किया है.
मेडिकल टीम सबसे पहले ईओ के आवास पहुंची, लेकिन उन्होंने कोविड सेंटर जाने से मना कर दिया. मेडिकल टीम संक्रमण की दुहाई देती रही, लेकिन ईओ कोविड सेंटर जाने के लिए तैयार नहीं हुए. टीम कोरोना गाइड लाइन समझाकर-दवाई देकर अन्य लोगों को लेने निकल गई.