राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी की लाखेरी नगर पालिका कोरोना की चपेट में, 9 कर्मचारियों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

केशवरायपाटन के लाखेरी नगर पालिका के 9 कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. कर्मचारियों के पॉजिटिव आने के बाद संपर्क में आए अधिकारियों को भी क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. बता दें कि बूंदी में अब तक 401 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं.

9 municipality employees report Corona positive
नगर पालिका के 9 कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Aug 19, 2020, 1:13 PM IST

केशवरायपाटन (बूंदी). जिले की लाखेरी नगर पालिका मंगलवार को कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गई. ईओ सहित एक साथ 9 कर्मचारियों की पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही प्रशासन अलर्ट हो गया. मेडिकल टीम ने एक महिला कर्मचारी और ईओ को घर पर ही आइसोलेट किया है, जबकि बाकी लोगों को अस्पताल के कोविड सेंटर में भर्ती किया है.

मेडिकल टीम सबसे पहले ईओ के आवास पहुंची, लेकिन उन्होंने कोविड सेंटर जाने से मना कर दिया. मेडिकल टीम संक्रमण की दुहाई देती रही, लेकिन ईओ कोविड सेंटर जाने के लिए तैयार नहीं हुए. टीम कोरोना गाइड लाइन समझाकर-दवाई देकर अन्य लोगों को लेने निकल गई.

यह भी पढ़ें :Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 699 नए केस, कुल आंकड़ा 64676...अबतक 908 की मौत

टीम ने महिला कार्मिक को घर में ही आइसोलेट किया है. पॉजिटिव आए सभी कर्मचारी कार्यालय में पब्लिक संपर्क वाले काम देखते हैं. इसके चलते संपर्क में आने वालों की लिस्टिंग में अब तक संख्या 60 पार बताई है. पालिका के संवेदकों की भी लिस्टिंग की जा रही है. लाखेरी में बैंक के बाद पालिका कार्यालय में इतने पॉजिटिव केस आए हैं. वहीं केशवरायपाटन उपखण्ड क्षेत्र में भी दो कोरोना संक्रमित मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details