राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी के 8 साल के आरेज ने रखा 30 रोजा, मुल्क की सलामती की मांगी दुआ - 8 साल के बच्चे ने रखा रोजा

बूंदी जिले के रोटेदा गांव में 8 साल के आरेज ने पूरे 30 रोजे रखे. इस बच्चे का हौसला काबिले तारीफ है. पिता अजहरुदीन ने बताया, कि गर्मी को देखते हुए बच्चे से रोजा रखने को मना किया गया था, लेकिन उसने एक न मानी. रोजेदार बच्चे ने बताया, कि रमजान में पूरे तीस रोजे रखककर उसे बहुत अच्छा लगा.

bundi news, ramazan, बूंदी न्यूज, रमजान
8 साल के आरेज ने रखा 30 रोजा

By

Published : May 24, 2020, 3:18 PM IST

केशवरायपाटन (बूंदी). लॉकडाउन के बीच इस बार घरों से ही चल रहे रोजे और नमाज में भी नन्हें रोजेदारों का उत्साह कम नहीं हुआ है. बच्चों के उत्साह को जैसे पिछले साल इंतजार रहता था रमजान के आने का और रोजा रखने का. लेकिन, इस बार बात ही कुछ और थी.

इस साल भी कोरोना संक्रमण के बीच बच्चों ने भी रोजा रखकर अपने को किसी बड़े-बुजुर्ग से कम नहीं समझा. रमजान के माह में एक नेकी के बदले 70 नेकियों का सवाब मिलता है. रहमतों और बरकतों के इन दिनों में रोजेदार सिर्फ खुदा के लिए अपनी शिद्दत बल्कि इंसानियत के लिए अपनी चाहत भी परखते है. इबादत की इस कतार में नन्हें रोजेदार भी शामिल हुए है. इस गर्मी के मौसम में रोजा पन्द्रह घण्टे से अधिक रहा है.

पढ़ेंःराजगढ़ SHO सुसाइड मामला: बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ और सीओ रामप्रताप विश्नोई के बीच हुई तीखी बहस

ऐसे में रोटेदा गांव में 8 साल के आरेज ने पूरे 30 रोजे रखे. इस बच्चे का हौसला काबिले तारीफ है. पिता अजहरुदीन ने बताया, कि गर्मी को देखते हुए बच्चे से रोजा रखने को मना किया गया था, लेकिन उसने एक न मानी. रोजेदार बच्चे ने बताया, कि रमजान में पूरे तीस रोजे रखककर उसे बहुत अच्छा लगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details