बूंदी.जिले में कोरोना के ग्राफ दिनों-दिन बढ़ता हा जा रहा है. ऐसे में बुधवार को जिले में कोरोना के 8 नए मरीज सामने आए है. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 237 पर पहुंच गया है. वहीं लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते आमजन और प्रशासन लगातार चिंता में है.
बूंदी में फिर मिले 8 कोरोना पॉजिटिव इसी बीच प्रशासन ने बुधवार से सभी बाजारों को 31 अगस्त तक सुबह 10 बजे से शाम को 6 बजे तक खोलने के आदेश जारी किए हैं. सभी बाजार खुल जाने से बाजारों में एक हफ्ते बाद फिर से रौनक लौट आई है, हालांकि सभी दुकानदार इस दौरान सावधानी बरत रहे हैं.
बुधवार मिले पॉजिटिव मामले शहर के विकास नगर, आचार्य की गली, विकास नगर, लंका गेट और लाखेरी इलाके के हैं. जहां सभी मरीजों को प्रशासन ने डिटेन करने के साथ ही इनको क्वॉरेंटाइन सेंटर में आइसोलेट करवा दिया है. इनके संपर्क में आने वाले लोगों की सूची बनाकर उनकी कोरोना सैम्पलिंग की जा रही है. वहीं इन इलाकों में प्रशासन द्वारा जीरो मोबिलिटी लगवा दी है और सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया जा रहा है.
पढ़ेंःजयपुर में नहीं बनेगा दूसरा एयरपोर्ट, 'ग्रीन फील्ड' की योजना निरस्त
बूंदी में अब तक 11 हजार लोगों की कोरोना सैम्पलिंग की जा चुकी है. इनमें से 160 मरीज एक्टिव है, जबकि 69 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. वहीं अभी भी कई लोगों की रिपोर्ट आना पेंडिंग है. साथ में जिले में अब तक तीन लोगों की कोरोना वायरस के चलते मौत भी हो चुकी है.