बूंदी. सदर थाना पुलिस ने सिलोर पुलिया से टनल की ओर जा रहे नेशनल हाईवे 52 पर मादक पदार्थ के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए बूंदी शहर के मावती टोला निवासी रिजवान को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी से 7 ग्राम स्मैक भी बरामद की है.
सदर थाना प्रभारी सत्यनारायण मालव ने बताया कि बूंदी एसपी शिवराज मीणा के निर्देशन में जिले में लगातार मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्रवाई के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में सदर पुलिस सिलोर रोड से टनल की ओर जा रहे नेशनल हाईवे 52 पर गस्त एवं नाकाबंदी कर रही थी. तभी बूंदी निवासी युवक रिजवान मोटरसाइकिल लेकर आया.