राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी में लगा 7 दिन का लॉकडाउन...आवश्यक सेवाएं रहेंगी जारी - राजस्थान की खबर

बूंदी में बढ़ते कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन ने मंगलवार से 7 दिन तक के लिए लॉकडाउन लगा दिया है. इस दौरान केवल आवश्यक सेवाएं ही बहाल रहेंगीं, बाकी सभी प्रकार की सेवाओं को 7 दिन तक बंद कर दिया गया है. सोमवार को विभिन्न व्यापारिक संगठनों से हुई बैठक में बूंदी जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने यह घोषणा की है.

बूंदी में लगा 7 दिन का लॉकडाउन, 7 day lockdown in Bundi
बूंदी में लगा 7 दिन का लॉकडाउन

By

Published : Jul 27, 2020, 2:38 PM IST

बूंदी. शहर में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ने के चलते आमजन और प्रशासन चिंता में है. ऐसे में बूंदी जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने सोमवार को व्यापारिक संगठनों की बैठक आयोजित की. इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. जिस पर सभी ने एक राय देते हुए कहा कि शहर को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया जाए. जिससे कोरोना वायरस की कड़ी तोड़ी जा सके.

बूंदी में लगा 7 दिन का लॉकडाउन

ऐसे में बूंदी जिला कलेक्टर ने अब 7 दिन के लिए बूंदी शहर में लॉकडाउन करने की घोषणा की है. मीडिया से बातचीत करते हुए बूंदी जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने कहा कि शहर में बढ़ते कोरोना वायरस को लेकर व्यापारियों से बैठक ली गई थी और सभी की एक राय थी कि बूंदी में लॉकडाउन लगे.

पढ़ेंःराजस्थान में कोरोना के 448 नए मामले, 7 की मौत...कुल आंकड़ा 37 हजार के पास

उसी को देखते हुए 7 दिन का लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है. मंगलवार कल से शहर में लॉकडाउन रहेगा और अगले मंगलवार तक फिर बैठक होगी और आगे की योजना बनाने पर चर्चा की जाएगी. लॉकडाउन के दौरान शहर की सभी दुकानें बंद रहेगी, केवल आवश्यक वस्तु की दुकानें खुलेंगी. प्रदेश का पहला जिला बूंदी होगा, जहां पर फिर लॉकडाउन लगाया गया है.

बता दें कि बूंदी शहर में लगातार पिछले 16 दिनों से कोरोना केस बढ़ते जा रहे हैं. उसी को लेकर पिछले 1 सप्ताह से बूंदी शहरवासी शहर के बाजारों को बंद करने और लॉकडाउन करने की मांग कर रहे थे. ऐसे में व्यापारियों पर भी जनता का दबाव आ रहा था और प्रशासन पर भी.

पढ़ेंःRLP अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल कोरोना पॉजिटिव

प्रशासन ने बढ़ते कोरोना वायरस को लेकर सोमवार को व्यापारिक संगठनों की बैठक बुलाई. जहां पर व्यापारिक संगठनों ने कलेक्टर को साफ तौर से कहा कि वह बूंदी शहर के बाजार बंद करने और लॉकडाउन लगाने के लिए तैयार रहें. साथ मे व्यापार संगठन के साथ रहने से तभी बूंदी जिला कलेक्टर ने यह डिसीजन लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details