राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी : गोवंश से भरे ट्रेलर से 53 गोवंश किये बरामद, नाकाबंदी तोड़ भागे - गोवंश की तस्करी

बूंदी की सदर थाना पुलिस की शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रेलर से 53 गोवंश को मुक्त करवाया है. गोवंश को ट्रेलर में ठूंस-ठूंसकर भर रखा था. पुलिस ने अज्ञात गोतस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

bundi latest news, बून्दी में गोतस्कर
smuggler absconding in Bundi

By

Published : Dec 14, 2019, 10:44 PM IST

बूंदी. जिले में एक ट्रेलर से पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 53 गोवंश को मुक्त करवाया है. वहीं, मुक्त करवाए गए गोवंश को बालचंद पाड़ा गौशाला में छोड़ा गया है.

बूंदी में नाकाबंदी तोड़ गोतस्कर भागे, ट्रेलर से 53 गोवंश बरामद

जानकारी के अनुसार गौरक्षा दल को सूचना मिली थी कि जयपुर के रास्ते कोटा की तरफ एक ट्रेलर आ रहा है जिसमें गोवंश भरे हुए हैं. इस बारे में गौ रक्षा दल ने बूंदी की सदर थाना पुलिस व हिंडोली पुलिस को जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने जगह-जगह नाकाबंदी करवाई. इस दौरान एक ट्रेलर अचानक से आया और नाकाबंदी तोड़ते हुए चला गया. पुलिस ने हिंडोली से ट्रेलर का पीछा किया.

पढ़ेंःगुस्से का 'करंट': किसी ने लगाई फांसी तो किसी ने पेड़ पर चढ़कर दी खुदकुशी की धमकी

तेज गति से भाग रहे तस्करों ने एक खड़ी कार को पीछे से टक्कर मार दी और भागने में सफल रहे. इसके बाद बूंदी की सदर थाना पुलिस ने रामगंज बालाजी फोरलेन पर नाकाबंदी करवाई. जहां चापरस गांव के करीब सदर थाना पुलिस ने ट्रेलर को पकड़ लिया. कार्रवाई के दौरान ट्रक चालक और तस्कर फरार होने में कामयाब रहे.

पढ़ेंः50 पैसे वसूलने के लिए लगी लोक अदालत, शर्म के मारे बैंक अधिकारी कुर्सी छोड़ भागे

पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया और बूंदी शहर के बालचंद पाड़ा गौशाला लेकर पहुंचे. जहां ट्रेलर में भरे गोवंश को मुक्त किया गया. सभी गोवंश सुरक्षित बताए जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक गोवंश को राजस्थान के रास्ते से गुजरात ले जाया जा रहा था. बूंदी की सदर थाना पुलिस ने अज्ञात गौ तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details