बूंदी.जिले के केशोरायपाटन में 5 वर्षीय बालिका की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत का मामला सामने आया है. दुर्घटना के बाद सुबह 11 बजे परिजन बालिका को लेकर नजदीकी अस्पताल गए. जहां से उसे कोटा रैफर कर दिया गया. यहां एमबीएस अस्पताल में उपचार के दौरान उसने दोपहर में दम तोड़ दिया. इसके बाद सूचना पर केशोरायपाटन थाना पुलिस कोटा पहुंची थी.
हेड कांस्टेबल महेंद्र कुमार का कहना है कि मृतक बालिका 5 वर्षीय राधिका पुत्री राजेंद्र मेघवाल है. उसके माता-पिता ईंट भट्टे पर मजदूरी करते है और वहीं रहते है. राधिका और उसका भाई घटनास्थल पर खेल रहा था, तभी अचानक ट्रैक्टर को पीछे लेते समय राधिका उसकी चपेट में आ गई. जिसके चलते शरीर और सिर कुचला गया. हालांकि यह हादसा कैसे हुआ इस संबंध में परिजन कुछ भी नहीं बता रहे हैं. परिजन एक तरफ कह रहे हैं कि ट्रैक्टर लुढ़कते हुए आ गया था और इसी दौरान बालिका चपेट में आ गई.