राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

केशवरायपाटन में बोलेरो और कार की भिड़ंत में 5 लोग घायल, 1 की मौत - Bundi News

केशवरायपाटन में बोलेरो और कार में हुई भिड़ंत में 6 लोग घायल हो गए. गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर किया गया हैं. कोटा रेफर किए गए घायलों में एक युवक की मौत हो गई.

Bolero and car collision in Keshavaraipatan  Rajasthan News
केशवरायपाटन में बोलेरो और कार में हुई भिड़ंत

By

Published : Mar 21, 2021, 2:24 PM IST

केशवरायपाटन (बूंदी). कोटा-दौसा मेगा हाइवे पर शनिवार शाम को कार और बोलेरो की जबरदस्त भिंड़त हो गई. हादसा कापरेन थाना इलाके के बलकासा फाटक के समीप हुआ. हादसे में दोनों वाहनों में सवार 6 से अधिक लोग घायल हो गए. जिनमें से एक युवक की मौत हो गई.

कोटा-दौसा मेगा हाइवे शनिवार को बलकासा रेलवे क्रॉसिंग के पास बोलेरो और कार में हुई भिड़ंत में 6 जने घायल हो गए. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर किया गया हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवा कर मेगा हाईवे को बहाल करवाया. पुलिस ASI कानाराम ने जानकारी देते हुए बताया कि मेगा हाइवे पर रेलवे फाटक के पास कार और बोलेरो में हुई भिड़ंत की सूचना पर पुलिस मय जाप्ते के मौके पर पहुंची और एंबुलेंस से घायलों को स्थानीय अस्पताल में उपचार के बाद चिकित्सकों ने कोटा रेफर कर दिया.

यह भी पढ़ें.मौत से बड़ी जिंदगी! जन्मते ही नवजात को बाथरूम में फेंका, बच्चों ने रोने की आवाज सुनी तो बची जान

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन हाईवे के बीच हो गए. जिसके बाद आवाज सुनकर आस पास खेतों में काम कर रहे लोगों और अन्य ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस के अनुसार बोलेरो कोटा की ओर से सवाई माधोपुर की ओर जा रही थी. जबकि कार कोटा की ओर जा रही थी कि दोनों के बीच भिड़ंत हो गई. जिसमें बोलेरो में सवार यूपी के सुख शाहपुर निवासी महेश सिंह 60 वर्ष पुत्र भारत सिंह, कालपुर यूपी निवासी राजकुमारी 52 वर्ष पत्नी महेश सिंह, सवाई माधोपुर के किरणी निवासी मुकुट सिंह 55 वर्ष पुत्र शिवराज सिंह, मोरपा सवाई माधोपुर निवासी विजय बहादुर सिंह 40 वर्ष गंभीर घायल हो गए.

वहीं कार चालक लाखेरी निवासी शाहरुख 24 साल की उपचार के दौरान मौत हो गई. जबकि कार सवार लक्ष्मण गुर्जर की हालत भी चिंताजनक बताई जा रही हैं. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details