नैनवां (बूंदी). झोलाछाप डॉक्टर द्वारा क्लीनिक संचालन कर लगातार लोगों का इलाज किया जा रहा है. जहां पर लगातार लोगों की भीड़ होने की प्रशासन को जानकारी मिल रही थी. वहीं यहां से कोरोना का संक्रमण फैलने की आशंका भी जताई जा रही है. इसके चलते सभी उपखंड अधिकारियों को झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं.
आदेश की पालना में नैनवां उपखंड अधिकारी ने झोलाछाप चिकित्सकों के क्लीनिकों पर कार्रवाई करते हुए नैनवां उपखंड के देई कस्बे मे अवैध रूप से संचालित 5 झोलाछाप क्लीनिकों को सील किया गया है. वहीं क्लिनिकों को सील करने के बाद ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी को अग्रिम कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है.