बूंदी. पंचायतराज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के अन्तर्गत चुनाव कार्य में लापरवाही व उदासीनता बरतने पर 5 कार्मिकों को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट से स्पष्टीकरण मांगा गया है. जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नैनवां के वरिष्ठ अध्यापक भागचंद मीना, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूंसा के अध्यापक कल्याणलाल मेघवाल, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बावडी के तृतीय श्रेणी शिक्षक महावीर प्रसाद मीना, राजकीय प्राथमिक विद्यालय लबान रेल्वे स्टेशन के प्रबोधक हंसराज बैरवा तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देई के प्रयोगशाला परिचारक रामलाल मीना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
निलंबकाल में इनका मुख्यालय उपखण्ड अधिकारी कार्यालय हिण्डोली रहेगा. इसके अलावा जोनल मजिस्ट्रेट प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सहण हरिशंकर खटीक एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट परियोजना निदेशक आत्मा आनंदी लाल मीणा से स्पष्टीकरण मांगा गया है.
पंचायतराज आम चुनाव 2020 का मतणगना 8 दिसंबर को
पंचायतराज आम चुनाव 2020 के तहत जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतगणना 8 दिसंबर को प्रातः 9 बजे राजकीय महाविद्यालय बूंदी में होगी. प्रधान व प्रमुख का चुनाव 10 दिसंबर और उप प्रधान व उप प्रमुख का 11 दिसंबर को चुनाव होगा. यहां मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम की माॅनिटरिंग करते हुए संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीना द्वारा बूंदी जिले के विधानसभा क्षेत्र बूंदी व केशोरायपाटन के ग्राम गोविंदपुर बावडी, तालेडा, भरता बावडी एवं लबान गांव के बूथों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बीएलओ के पास वांछित बीएलओ रजिस्टर संधारित नहीं पाए गए तथा कार्यक्रम के संबंध में वांछित व अपेक्षित जानकारी का अभाव पाया गया.