नैनवां (बूंदी). उपखंड क्षेत्र में फंसे करीब 470 मजदूर 10 बसों में अपने घरों के लिए हुए रवाना हुए. ये सभी बिहार के रहने वाले हैं. जानकारी के अनुसार नैनवां उपखंड क्षेत्र में फसलों की कटाई के लिए दो महीने पहले बिहार से 470 मजदूर आए थे. जो क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में फसलों की कटाई कर रहे थे. लेकिन कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन लागू होने ये सभी मजदूर अपने घर वापस नहीं लौट सके.
सभी मजदूर कई दिनों से प्रशासन से उन्हें उनके राज्यों में भेजने के लिए गुहार लगा रहे थे. जिसके बाद नैनवां प्रशासन ने सभी मजदूरों को गांवों से लाकर भगवान आदिनाथ जय राज मारवाड़ा महाविद्यालय और देई राजकीय उच्चमाध्यमिक विद्यालय में ठहराया था. जिन्हें आज यहां से रवाना किया गया है.