राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी में कोरोना मरीज हुए 1 हजार पार, सोमवार को आए 47 मरीज - covid 19 cases in bundi

बूंदी में लगातार कोरोना वायरस का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. सोमवार को जिले में कोरोना वायरस के 47 मामले सामने आए हैं. इसी के साथ बूंदी में आंकड़ा बढ़कर 1 हजार 40 तक पहुंच गया है. वहीं बूंदी में अब तक 26 लोगों की कोरोना वायरस की चपेट में आने से मौत भी हो चुकी है.

rajasthan news, bundi news
बूंदी में सामने आए कोरोना के 47 नए मरीज

By

Published : Sep 8, 2020, 12:25 AM IST

बूंदी. जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जहां सोमवार को एक हजार का आंकड़ा पार हो गया है. मेडिकल कॉलेज की ओर से जारी की गई सूची में 57 मामले सामने आए हैं. जिनमें से एक सूची में 13 और दूसरी सूची में 44 मामले सामने आए हैं. जिनमें से 10 मामले रिपीट है. कुल मिलाकर बूंदी में सोमवार को 47 मामले सामने आए हैं, जिन्हें मिलाकर आंकड़ा 1 हजार 40 के पार पहुंच गया है.

बूंदी में सामने आए कोरोना के 47 नए मरीज

कोटा मेडिकल कॉलेज की ओर से जारी सूची के अनुसार 68 वर्षीय महिला और 15 वर्षीय किशोर हिंडोली, 24 वर्षीय पुरुष, 22 वर्षीय पुरुष माजी सा कुंड नानक कॉलोनी बूंदी, 38 वर्षीय महिला, 50 वर्षीय पुरुष, 29 वर्षीय पुरुष धोवड़ा हवेली के पास मोची बाजार बूंदी, 40 वर्षीय पुरुष विकास नगर बूंदी, 32 वर्षीय पुरुष अल्फा नगर तालेड़ा, 27 पुरुष जयपुर जयपुर विद्युत निगम लिमिटेड बूंदी, 32 वर्षीय पुरुष चंद्रशेखर कॉलोनी तालेड़ा, 44 वर्षीय पुरुष के पाटन थाना, 52 वर्षीय पुरुष इंदरगढ़ सुमेरगंज मंडी, 20 वर्षीय महिला, 25 वर्षीय महिला, 16 वर्षीय किशोर छत्रपुरा मोहनपुरा बूंदी से मामले सामने आए हैं.

वहीं, 60 वर्षीय महिला इंदरगढ़, 26 वर्षीय पुरुष कापरेन, 33 वर्षीय पुरुष पापड़ी कापरेन, 43 वर्षीय महिला सरसला कापरेन, 35 वर्षीय पुरुष बिहार बूंदी, 50 वर्षीय पुरुष निसिया की कॉलोनी देइ, 55 वर्षीय पुरुष धान मंडी चौराहे बूंदी, 30 वर्षीय पुरुष इंदिरा गांधी नगर बूंदी, 32 वर्षीय पुरुष माटुंदा बूंदी, 31 वर्षीय पुरुष मालवीय नगर बूंदी, 61 वर्षीय पुरुष मोची बाजार बूंदी, 25 वर्षीय युवक पुलिस लाइन बूंदी, 41 वर्षीय पुरुष देवपुरा बूंदी, 29 वर्षीय पुरुष सिटी कोतवाली थाना बूंदी, 39 वर्षीय पुरुष गायत्री नगर बूंदी, 55 वर्षीय पुरुष बाहरली बूंदी में पाए गए है.

वहीं, कोतवाली थाना में पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद थाने में हड़कंप मच गया. यहां पर हालांकि पहले ही कोरोना टेस्ट लेने के दौरान पुलिसकर्मी होम आइसोलेट हो गए थे, फिर भी एहतियात के तौर पर यहां पर सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया गया है. सोमवार को आए सभी कोरोना पॉजिटिव की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सभी को होम आइसोलेट करवाया है. साथ में इन लोगों के संपर्क में आने वाले संदिग्धों का प्रशासन ने कोरोना टेस्ट भी लिया है.

पढ़ें-बूंदी में नहीं खुले धार्मिक स्थल, अब 5 अक्टूबर को लिया जाएगा फैसला

बूंदी में अब तक 19 हजार 500 लोगों की कोरोना वायरस सैम्पलिंग भी ली जा चुकी है, जिनमें से 351 लोगों को अब तक डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं, 400 से अधिक लोग कोरोना वायरस एक्टिव मरीज बने हुए हैं. बूंदी में अब तक कोरोना वायरस के चपेट में आने से 26 लोगों की जान भी जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details