बूंदी. जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जहां सोमवार को एक हजार का आंकड़ा पार हो गया है. मेडिकल कॉलेज की ओर से जारी की गई सूची में 57 मामले सामने आए हैं. जिनमें से एक सूची में 13 और दूसरी सूची में 44 मामले सामने आए हैं. जिनमें से 10 मामले रिपीट है. कुल मिलाकर बूंदी में सोमवार को 47 मामले सामने आए हैं, जिन्हें मिलाकर आंकड़ा 1 हजार 40 के पार पहुंच गया है.
कोटा मेडिकल कॉलेज की ओर से जारी सूची के अनुसार 68 वर्षीय महिला और 15 वर्षीय किशोर हिंडोली, 24 वर्षीय पुरुष, 22 वर्षीय पुरुष माजी सा कुंड नानक कॉलोनी बूंदी, 38 वर्षीय महिला, 50 वर्षीय पुरुष, 29 वर्षीय पुरुष धोवड़ा हवेली के पास मोची बाजार बूंदी, 40 वर्षीय पुरुष विकास नगर बूंदी, 32 वर्षीय पुरुष अल्फा नगर तालेड़ा, 27 पुरुष जयपुर जयपुर विद्युत निगम लिमिटेड बूंदी, 32 वर्षीय पुरुष चंद्रशेखर कॉलोनी तालेड़ा, 44 वर्षीय पुरुष के पाटन थाना, 52 वर्षीय पुरुष इंदरगढ़ सुमेरगंज मंडी, 20 वर्षीय महिला, 25 वर्षीय महिला, 16 वर्षीय किशोर छत्रपुरा मोहनपुरा बूंदी से मामले सामने आए हैं.
वहीं, 60 वर्षीय महिला इंदरगढ़, 26 वर्षीय पुरुष कापरेन, 33 वर्षीय पुरुष पापड़ी कापरेन, 43 वर्षीय महिला सरसला कापरेन, 35 वर्षीय पुरुष बिहार बूंदी, 50 वर्षीय पुरुष निसिया की कॉलोनी देइ, 55 वर्षीय पुरुष धान मंडी चौराहे बूंदी, 30 वर्षीय पुरुष इंदिरा गांधी नगर बूंदी, 32 वर्षीय पुरुष माटुंदा बूंदी, 31 वर्षीय पुरुष मालवीय नगर बूंदी, 61 वर्षीय पुरुष मोची बाजार बूंदी, 25 वर्षीय युवक पुलिस लाइन बूंदी, 41 वर्षीय पुरुष देवपुरा बूंदी, 29 वर्षीय पुरुष सिटी कोतवाली थाना बूंदी, 39 वर्षीय पुरुष गायत्री नगर बूंदी, 55 वर्षीय पुरुष बाहरली बूंदी में पाए गए है.