बूंदी. जिले में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. ऐसे में रविवार को शहर के अलग-अलग इलाकों में कोरोना वायरस के 4 वए मामले मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर प्रशासन मौके पर पहुंचा और इलाके में जीरो मोबिलिटी घोषित करवाई.
वहीं नगर परिषद ने इन इलाकों को सैनिटाइज भी करवाया है. खास बात यह है कि यह चारों पॉजिटिव जिला अस्पताल से जुड़े हुए हैं. पॉजिटिव आए मरीज में एक चिकित्सक, दो कंपाउंडर, एक संविदा कर्मी शामिल है, जो जिला अस्पताल में कार्यरत है. सूचना मिलने के साथ ही प्रशासन ने चारों मरीजों को एंबुलेंस की सहायता से कोटा मेडिकल कॉलेज रवाना करवाया.
पढ़ेंःराजस्थान : बीते 12 घंटे में कोरोना के 153 नए मामले, 4 की मौत...संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 23901 पर
जानकारी के मुताबिक यह संक्रमण 2 दिन पूर्व एक महिला से फैला है, जो जिला अस्पताल में भर्ती हुई थी और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही उपचार के दौरान कोटा में उसकी मौत हो गई थी. उसी महिला के संपर्क में आने वाले इन चारों स्टाफ कर्मियों के कोरोना टेस्ट लिए गए थे. जिनकी रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है.