बूंदी. जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. आज शनिवार को जारी की गई सूची में कोरोना ने बूंदी जेल में अपना कहर बरपाया है. बूंदी जेल में एक दिन में 36 मामले सामने आए हैं. वहीं दो मामले सीएचसी हिंडोली के सामने आए हैं. इस प्रकार बूंदी में आज कुल 38 नए मामले सामने आए हैं. इनको मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1218 हो गई है.
बूंदी जेल में कोरोना वायरस के सभी 36 संक्रमित कैदी संक्रमित आए हैं. जेल में इतने सारे कैदी अचानक से संक्रमित आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. हालांकि यहां पर पाए गए कैदियों की हालत चिंताजनक नहीं है. ऐसे में सभी कैदियों को जेल में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में भर्ती किया गया है और उनके लिए अलग से एक टीम का गठन कर वहां पर निगरानी रखी जा रही है. वहीं जेल प्रशासन भी अचानक से कैदी संक्रमित आने के बाद खुद को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.