राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी में अवैध वसूली कर रहे 3 पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों ने पकड़ा... वीडियो वायरल होने पर DIG ने किया सस्पेंड - वीडियो वायरल होने पर सस्पेंड

बूंदी के देई थाने के तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. कोटा रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक रविदत्त गौड़ ने बजरी परिवहन करने वाले ट्रैक्टर- ट्रॉली चालकों से अवैध वसूली करने की शिकायत के चलते उन्हें सस्पेंड किया है. मामले में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

DIG of Kota Range, बूंदी में अवैध वसूली, बूंदी में पुलिसकर्मी सस्पेंड
बूंदी में तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

By

Published : Dec 24, 2019, 2:35 AM IST

बूंदी. राजस्थान पुलिस के अवैध वसूली के कई मामले सामने आते रहे हैं एक बार फिर बूंदी में पुलिसकर्मियों के द्वारा सरेआम अवैध वसूली किए जाने पर ग्रामीणों ने उन्हें बंधक बना लिया. वहीं, पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कोटा रेंज के डीआईजी ने तीनों को सस्पेंड कर दिया गया है.

बताया जा रहा है कि बूंदी के ग्रामीण इलाकों में अवैध बजरी परिवहन की जा रही थी और आए दिन बजरी माफियाओं से ग्रामीण परेशान थे .ऐसे में ग्रामीणों ने बूंदी के देई पुलिस के तीन कांस्टेबलों को बंधक बना लिया और बजरी परिवहन करा रहे पुलिसकर्मियों से पूछताछ शुरू कर दी. लेकिन, वर्दी का रौब दिखा रहे पुलिसकर्मियों ने कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को घेर लिया और जमकर ग्रामीणों और पुलिस कर्मियों के बीच तू-तू मैं-मैं हुई .

बूंदी में तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

बताया ये भी जा रहा है कि पुलिसकर्मी नशे में थे और जैसे ही कोटा रेंज के डीआईजी रविदत्त गौड़ को मामले के बारे में बता चला तो तत्काल प्रभाव से तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर तलब कर लिया. वहीं, इस मामले का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

पढ़ें: भरतपुर: पुलिस ने किया डकैती का खुलासा, 2 गिरफ्तार

गौरतलब है कि बजरी खनन के मामलों में राजस्थान पुलिस की भूमिका हमेशा विवादों में रही है. वहीं, राजस्थान में काफी लंबे समय से बजरी पर रोक लगी हुई है. वहीं, ताजा मामले में ग्रामीणों ने कई बार पुलिस से शिकायत की थी. लेकिन, देई थाना पुलिस ने ग्रामीणों को नहीं सुनी और बजरी परिवहन जारी रहा. ऐसे में ग्रामीणों ने अपने स्तर पर अवैध बजरी वसूली कर रहे तीन पुलिसकर्मियों को पकड़ लिया और उनका विडीयों बनाकर सोशलमीडिया पर वायरल कर दिया. दूसरी ओर, तीनों पुलिसकर्मियों के सस्पेंड की खबर के बाद बूंदी पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details