बूंदी.जिले में पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनसे हथियार भी बरामद किए हैं. इनमें से एक आरोपी आदतन अपराधी भी बताया जा रहा है. बूंदी पुलिस पता लगा रही है कि ये आरोपी किस गिरोह के संपर्क में है और कहां से हथियार लेकर तस्करी कर रहे थे. बूंदी जिले में भी कहां इनका नेटवर्क चल रहा है विभिन्न पहलुओं पर बूंदी पुलिस जांच कर रही है.
बूंदी पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जो बाहरी राज्यों से हथियार की तस्करी कर बूंदी जिले में लाते थे. ऐसे में बूंदी एसपी शिवराज मीणा के निर्देशन में हिंडोली थाना पुलिस ने हाईवे पर नाकाबंदी की हुई थी. यहां बूंदी पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
बूंदी एसपी शिवराज मीणा ने बताया कि हिंडोली थाना पुलिस ने हाईवे पर नाकाबंदी की हुई थी. यहां नाकेबंदी में दो बाइक सवार संदिग्ध नजर आए जिन्हें रुकवाया गया, उनसे पूछताछ की तो उन्होंने पुलिस की नाकाबंदी तोड़ने का प्रयास किया. ऐसे में पुलिस ने शक के आधार पर उन दोनों को गिरफ्तार कर थाने लेकर आई. जहां उनसे पुलिस ने चार देसी पिस्टल, 315 बोर सिंगल शॉट, एक 12 बोर दुनाली बंदूक, एक कारतूस 12 बोर, 7 कारतूस और 8 एमएम बरामद किए हैं. साथ में इनकी सप्लाई लेने वाला एक आरोपी भी गिरफ्तार किया है. हिंडोली थाना पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किए हैं. बता दें कि तीनों आरोपी बूंदी जिले के ही रहने वाले हैं.