बूंदी.सदर थाना पुलिस ने मोबाइल व्यापारी नीरज मेहंदी रत्ता के साथ 4 महीने पहले हुई जानलेवा हमले के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मनो वैज्ञानिक तरीके से मामले में जांच पड़ताल करते हुए इस मामले में सफलता हासिल की है.
सुपारी देकर करवाई थी वारदात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल ने बताया, जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया था, जिसमें पुलिस उपाधीक्षक धर्मेंद्र कुमार, सदर थाना अधिकारी संदीप शर्मा और कांस्टेबल राकेश बैसला, अशोक कुमार, कमलेश चौधरी और रंजीत घटाला के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. इसमें टीम ने विभिन्न पहलुओं पर जांच की तो टीम को तकनीकी आधार पर कुछ युवकों पर शक हुआ. यहां पुलिस ने कोटा निवासी परवेज पठान, तौसीफ उर्फ गोलू, अजय उर्फ बत्ती और गोलू ने जितेंद्र उर्फ जीतू सिंधी निवासी गुरुनानक कॉलोनी बूंदी के कहने पर मोबाइल दुकान में प्रतिस्पर्धा पूर्वक में हुए आपसी झगड़े का बदला लेने के लिए सुपारी देकर मारपीट करवाना सामने आया. इस पर सदर थाना पुलिस ने परवेज पठान को गिरफ्तार किया तो पूरा मामले का खुलासा हो गया.
यह भी पढ़ें:चित्तौड़गढ़: दो किलो अफीम और एक किलो घोल के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
आरोपी परवेज ने गुरुनानक कॉलोनी निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू के कहने पर नीरज मेहंदी रत्ता के नाम की सुपारी देकर उसके साथ हमला करवाने की बात स्वीकारी. नीरज मेहंदी रत्ता के साथ मारपीट की योजना में चार युवक कोटा निवासी, दो युवक बूंदी निवासी हैं, जिन्होंने नीरज के साथ मारपीट करने के लिए उसकी बूंदी शहर में तीन दिन तक रेकी की. उसके बाद वारदात को अंजाम दिया.
यह भी पढ़ें:होटल में सेक्स रैकेट के अड्डे पर पुलिस की रेड, 1 विदेशी महिला सहित 10 लोग गिरफ्तार
मामले में आरोपी सफी उर्फ सानू सदर थाना पुलिस के प्रकरण संख्या 148/2021 धारा- 341, 307 और 34 आईपीसी प्रकरण में पीसी रिमांड पर चल रहा है. घटना के बारे में पूछताछ की तो आरोपी द्वारा आरोप स्वीकार करने के साथ ही मोटरसाइकिल वक्त घटना में संबधं बताया गया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल ने बताया, मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि घटना के वक्त सुपारी देने वाला मुख्य आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू मारपीट करने वाले अन्य गोलू और अजय की गिरफ्तारी होना शेष है.
यह भी पढ़ें:चित्तौड़गढ़: न्यायालय से घर लौट रहे अधिवक्ता पर हमला, जिला चिकित्सालय में कराया भर्ती
बता दें कि, 4 दिसंबर 2020 को गुरुनानक कॉलोनी निवासी नीरज मेहंदी रत्ता ने कोतवाली थाना में एक रिपोर्ट पेश की थी कि दुकान जाते समय एसबीआई बैंक बाइपास बूंदी पर एक मोटर साइकिल पर तीन लोगों ने उसे रोका और उसकी आंखों में मिर्च पाउडर डालकर मारपीट करना और प्राण घातक हमला की वारदात को अंजाम दिया. इस पर कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की थी.
ऐसे में मामले की जांच सदर थाने को सौंपी गई, फिर सदर थाना पुलिस ने मामले में कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस घटना में पुलिस पर भी व्यापारियों ने सवाल उठाए थे और पुलिस से कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस को अल्टीमेटम भी दिया था. आखिर में मामले का खुलासा होने के साथ ही बूंदी व्यापार मंडल ने सदर थाना पुलिस और खुलासा करने वाले कांस्टेबल राकेश बैसला, पुलिस उपाधीक्षक धर्मेंद्र कुमार का स्वागत करने के लिए पहुंचे जहां, उनका माला पहनाकर स्वागत किया गया.