बूंदी.कोतवाली थाना क्षेत्र के देवपुरा लालबाई माता मंदिर के पास रहने वाले हेड कांस्टेबल व उसके परिवार के साथ दबंगों द्वारा घर में घुसकर धारदार हथियारों से मारपीट कर गंभीर घायल करने की घटना के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है.
कोतवाली थाना अधिकारी पवन मीणा ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र में देवपुरा गणेश बाग स्थित लालबाई माताजी मंदिर के पास रहने वाले फरियादी हेड कांस्टेबल जोधराज अस्पताल में इलाज के दौरान दी गई रिपोर्ट में बताया कि बुधवार रात वह अपनी पत्नी गज्जु कंवर और बच्चे के साथ घर पर था. इस दौरान मोबाइल पर धमकी देकर प्रहलाद गुर्जर ने हमले की चेतावनी दी. कुछ देर बाद दो मोटरसाइकिल और एक कार में बैठकर 8 से 10 युवक आए और घर के बाहर खड़ी बाइक तोड़ दी. इसके बाद घर में घुसकर आरोपियों ने हेड कांस्टेबल, उसकी पत्नी और बेटे पर हथियारों से हमला कर दिया.