राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी में फिर फूटा कोरोना 'बम', 26 नए मरीजों के साथ आंकड़ा पहुंचा 419 पर - राजस्थान की खबर

बूंदी में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को भी कोरोना वायरस का शहर में बम फूटा और यहां कोरोना के 26 नए मरीज सामने आए. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 419 पर पहुंच गया है.

बूंदी में कोरोना के मरीज बढ़े, corona cases increases in bundi
बूंदी में मिला कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Aug 16, 2020, 2:29 PM IST

बूंदी.जिले में कोरोना वायरस का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार आई रिपोर्ट के अनुसार बूंदी में कोरोना के 26 मरीज सामने आए हैं. इसी के साथ जिले में कोरोना वायरस पॉजिटिव की संख्या 400 पार हो गई है. जिससे आमजन और प्रशासन भी चिंता में है.

बूंदी में मिला कोरोना पॉजिटिव

मेडिकल कॉलेज की ओर से जारी रिपोर्ट की बात की जाए, तो शहर में बहादुर सिंह सर्किल स्थित एक बीमा कंपनी के 6 कर्मचारी पॉजिटिव आए हैं. इसी तरह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में एक महिला कर्मचारी और उसके परिवार के दो सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, वहीं 7 मामले केशोरायपाटन के हैं, एक मामला हिंडोली का बताया जा रहा है.

इनमें से 18 मामले शहर के बताए गए हैं. वहीं कोरोना रिपोर्ट आने के साथ बूंदी में एक और कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज की मौत का मामला सामने आया है. यहां पर नमाना निवासी एक बुजुर्ग की कोरोना वायरस की चपेट में आने से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि तबीयत खराब होने पर नमाना निवासी को कोटा ही रेफर किया गया था. जहां उसकी रिपोर्ट ली गई, तो वह पॉजिटिव था.

ऐसे में परिवार की भी रिपोर्ट ली, तो परिवार के तीन सदस्य पॉजिटिव पाए गए हैं. रविवार उपचार के दौरान बुजुर्ग ने भी दम तोड़ दिया. बूंदी में इसी के साथ अब तक आधा दर्जन लोगों की कोरोना वायरस के चपेट में आने से मौत हो चुकी है. वहीं अब तक 14 हजार लोगों की कोरोना वायरस की जांच की जा चुकी है. जिनमें से 419 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं और 116 मरीजों को यहां पर डिस्चार्ज किया जा चुका है.

पढ़ेंःराजस्थान में टूटे कोरोना के सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 1287 नए केस, 16 की मौत

जिनमें से आधा दर्जन मरीज की मौत भी हो चुकी है. रविवार आए इन पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की प्रशासन ने सूची तैयार कर ली है और उनके कोरोना सैंपल लिए जा रहे हैं. हालांकि इनमें से अधिकतर लोगों को प्रशासन ने पहले ही कोरोना टेस्ट देने के साथ ही होम आइसोलेट किया हुआ था. जिससे संक्रमण का दौर थम जाए. वहीं इन इलाकों में प्रशासन ने जीरो मोबिलिटी लगाकर नगर परिषद की दमकल द्वारा सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details