बूंदी.जिले में कोरोना वायरस का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार आई रिपोर्ट के अनुसार बूंदी में कोरोना के 26 मरीज सामने आए हैं. इसी के साथ जिले में कोरोना वायरस पॉजिटिव की संख्या 400 पार हो गई है. जिससे आमजन और प्रशासन भी चिंता में है.
मेडिकल कॉलेज की ओर से जारी रिपोर्ट की बात की जाए, तो शहर में बहादुर सिंह सर्किल स्थित एक बीमा कंपनी के 6 कर्मचारी पॉजिटिव आए हैं. इसी तरह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में एक महिला कर्मचारी और उसके परिवार के दो सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, वहीं 7 मामले केशोरायपाटन के हैं, एक मामला हिंडोली का बताया जा रहा है.
इनमें से 18 मामले शहर के बताए गए हैं. वहीं कोरोना रिपोर्ट आने के साथ बूंदी में एक और कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज की मौत का मामला सामने आया है. यहां पर नमाना निवासी एक बुजुर्ग की कोरोना वायरस की चपेट में आने से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि तबीयत खराब होने पर नमाना निवासी को कोटा ही रेफर किया गया था. जहां उसकी रिपोर्ट ली गई, तो वह पॉजिटिव था.