राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी में बुधवार को मिले 25 कोरोना मरीज, 700 पार हुआ आंकड़ा, नमाना बना नया हॉटस्पॉट - कोरोना मरीज

बूंदी में बुधवार को 25 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इसके बाद जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 700 के पार पहुंच गया है. वहीं, मंगलवार देर रात को बूंदी के नमाना इलाके में 30 मामले एक साथ सामने आने से इलाके में हड़कंप मच गया. नमाना इलाका कोरोना का नया हॉटस्पॉट बनता जा रहा है.

BUNDI NEWS, कोरोना मरीज
बूंदी में मिले नए कोरोना मरीज

By

Published : Sep 2, 2020, 8:23 PM IST

बूंदी. जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार को बूंदी में 25 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 700 के पार पहुंच गया है. वहीं, मंगलवार देर रात को बूंदी के नमाना इलाके में 30 मामले एक साथ सामने आए थे. यहां नमाना इलाका कोरोना का नया हॉटस्पॉट बनता जा रहा है.

सामने आए सभी नए केस बूंदी शहर के बताए जा रहे हैं. वहीं बूंदी निवासी 2 व्यक्तियों की कोरोना की चपेट में आने से मौत हुई है. बता दें कि मंगलवार को देर रात बूंदी में 61 मामले सामने आए थे. इनमें से 30 मामले नमाना इलाके से ही थे. नमाना इलाका बूंदी जिले का नया हॉटस्पॉट बन गया है. वहीं, बुधवार को 28 कोरोना केस सामने आए हैं, जिनमें से 3 केस रिपीट है और 25 नए मामले सामने आए हैं.

पढ़ें:दौसा: कोरोना काल में निजी बस संचालक पुलिस से परेशान, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

मेडिकल कॉलेज की ओर से मिली जानकारी के अनुसार नए मरीजों में 46 वर्षीय पुरुष, 14 वर्षीय किशोरी, 11 वर्षीय किशोरी, 39 वर्षीय पुरुष, 36 वर्षीय महिला, 12 वर्षीय बालिका, 8 वर्षीय मासूम, 4 वर्षीय मासूम गणेश गली निवासी हैं. वहीं, 65 वर्षीय पुरुष रजत गृह गेट नंबर-4, 42 वर्षीय पुरुष अमर कटला, 62 वर्षीय पुरुष, 58 वर्षीय महिला और 55 वर्षीय महिला सिविल लाइन निवासी हैं. वहीं, 40 वर्षीय महिला बालचंद पाड़ा, 24 वर्षीय युवक, 38 वर्षीय पुरुष और 20 वर्षीय युवती पुलिस लाइन में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. साथ ही 24 वर्षीय युवती लंका गेट, 20 वर्षीय युवक पुलिस लाइन, 40 वर्षीय पुरुष बिबनवा रोड, 30 वर्षीय पुरुष रजत गृह, 38 वर्षीय महिला गृह में कोरोना पॉजिटिव मिली है. इसके अतिरिक्त 35 वर्षीय पुरुष, 30 वर्षीय युवती गणेश गली , 27 वर्षीय पुरुष हॉस्पिटल चौकी, 13 वर्षीय बालक लाइन पुलिस, 55 वर्षीय महिला तंबोली की गली में कोरोना पॉजिटिव मिली है.

पढ़ें:राजसमंद: कमरे में संदिग्ध हालात में मिले युवक-युवती के शव

वहीं, प्रशासन ने इन मरीजों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की सूची बना ली है और उनके कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं. वहीं, इन इलाकों में प्रशासन ने सैनिटाइजर का छिड़काव करवा दिया है और सभी मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है. साथ ही इन इलाकों में प्रशासन ने जीरो मोबिलिटी भी घोषित करवा दी है. बता दें कि बूंदी में अब तक 17,240 लोगों की कोरोना सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 350 लोगों को अब तक डिस्चार्ज किया जा चुका है और अभी भी 250 एक्टिव बने हुए हैं. कोरोना की चपेट में आने से अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details