बूंदी. जिले में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार सुबह जिले में कोरोना के 23 नए मामले सामने आए हैं, हालांकि रिपोर्ट में 35 पॉजिटिव बताए गए हैं, जिसमें 12 लोगों के रिपीट सैंपल है. वहीं नए मामले को मिलाकर जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 390 पर पहुंच गया है.
बता दें कि शुक्रवार को कोरोना के 2 ही मामले सामने आए थे. इससे पहले कोरोना संक्रमितो की संख्या 365 थी. शनिवार सुबह सामने आए ताजा आंकड़ों के अनुसार ग्राम नमाना के 3 मामले, केशवरायपाटन के 7 मामले सामने आए हैं और 3 मामले लाखेरी के बताए जा रहे हैं. बाकी सभी मामले बूंदी शहर के हैं. जिसमें से ज्यादातर मामले नवजीवन संघ कॉलोनी के बताए जा रहे हैं. इसके अलावा 12 मरीजों की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.