राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कुंभ मेले में ड्यूटी देने गए 200 होमगार्ड लौटे बूंदी, सभी हुए होम आइसोलेट - उत्तराखंड के हरिद्वार में कुंभ मेला

उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित हुए कुंभ मेले में ड्यूटी देने गए स्थानीय होमगार्ड के 200 जवानों का दस्ता बूंदी पहुंच गया है. 200 जवानों में केवल 199 जवान ही बूंदी लौट पाए हैं, एक होमगार्ड के जवान का हरिद्वार के अस्पताल में कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद इलाज जारी है. यहां जिले के हिंडोली, लाखेरी, केशोरायपाटन, बूंदी में टेस्ट करवाया गया है और सभी होमगार्ड के जवानों को होम आइसोलेशन के लिए भेज दिया गया है.

कुंभ मेले से बूंदी लौटे होमगार्ड, Homeguards returned to Bundi from Kumbh Mela
कुंभ मेले से लौटे होमगार्ड हुए होम आइसोलेट

By

Published : Apr 18, 2021, 1:41 PM IST

बूंदी. हरिद्वार के कुंभ मेले में ड्यूटी देने गए स्थानीय 200 होमगार्ड जवानों में से 199 जवान बूंदी लौट आए हैं. एक होमगार्ड हरिद्वार में ही कोविड पॉजिटिव होने के बाद वहां के बफानी अस्पताल में भर्ती है. उसने बुखार-जुकाम होने पर 12 अप्रैल को कोविड जांच करवाई गई थी, रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से ही उसे वहीं अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था.

होमगार्ड के डिप्टी कमांडेंट रविन्द्र सिंह ने बताया कि चार बसों से बूंदी लौटे होमगार्ड जवानों की केपाटन, लाखेरी, बूंदी और हिंडौली में कोविड जांच कराई गई है. साथ ही सभी 199 होमगार्ड को जांच रिपोर्ट आने तक होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया है. घर में भी परिजनों से दूरी बनाकर रहने को कहा गया है. रिपोर्ट आने तक उनको ड्यूटी पर भी नहीं लिया जाएगा.

पढ़ें-चैंबर्स पर ताले, राजस्थान हाईकोर्ट में वापस वर्चुअल हियरिंग का दौर...

डिप्टी कमांडेंट सिंह ने बताया कि होमगार्ड जवान हरिद्वार से चार सेपरेट बसों में रवाना हुए थे. रवानगी से फले सभो को स्क्रोनिंग की गई थी, राजस्थान बॉर्टर भी कोविड संबंधी पूछताछ की गई. पहले यह चर्चा आई थी कि होम गार्ड्स को बिना कोविड टेस्ट कराए घर भेजा जा रहा है. होमगार्ड के जवानों का कोरोना टेस्ट अलग जगहों पर किया गया, बूंदी सिटी में जिला अस्पताल में कोरोना टेस्ट करवाया गया जबकि अन्य जगहों के होमगार्ड के जवानों का हिंडोली, लाखेरी, केशोरायपाटन ,में कोरोना टेस्ट करवाया गया है, जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details