बूंदी. हरिद्वार के कुंभ मेले में ड्यूटी देने गए स्थानीय 200 होमगार्ड जवानों में से 199 जवान बूंदी लौट आए हैं. एक होमगार्ड हरिद्वार में ही कोविड पॉजिटिव होने के बाद वहां के बफानी अस्पताल में भर्ती है. उसने बुखार-जुकाम होने पर 12 अप्रैल को कोविड जांच करवाई गई थी, रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से ही उसे वहीं अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था.
होमगार्ड के डिप्टी कमांडेंट रविन्द्र सिंह ने बताया कि चार बसों से बूंदी लौटे होमगार्ड जवानों की केपाटन, लाखेरी, बूंदी और हिंडौली में कोविड जांच कराई गई है. साथ ही सभी 199 होमगार्ड को जांच रिपोर्ट आने तक होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया है. घर में भी परिजनों से दूरी बनाकर रहने को कहा गया है. रिपोर्ट आने तक उनको ड्यूटी पर भी नहीं लिया जाएगा.