राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी में 20 नए कोरोना पॉजिटिव आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 1576...

बूंदी में कोरोना वायरस का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले में सोमवार को कोरोना के 20 मामले सामने आए हैं. वहीं, बूंदी में आंकड़ा बढ़कर अब 1576 के करीब पहुंच गया है.

corona cases in bundi, corona positive in bundi
बूंदी में कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Sep 22, 2020, 2:08 AM IST

बूंदी. जिले में कोरोना संक्रमण के आंकड़े प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार को आई रिपोर्ट में 20 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना का आंकड़ा बढ़कर 1576 पर पहुंच गया है. सोमवार को 262 सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए गए हैं. इनको मिलाकर कुल 264 सैंपल प्रक्रियाधीन है. आज मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और इन मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की सूची बनाकर कोरोना टेस्ट लिए हैं. साथ में सभी मरीजों को होम आइसोलेट करवाने के साथ कुछ मरीजों को कोविड सेंटर में इलाज के लिए शिफ्ट कर दिया है.

पढ़ें:कोटा: डॉक्टरों को भी कोरोना ने जकड़ा, अब तक 71 चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव

कोरोना को लेकर बैठक के बूंदी जिला कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिए हैं कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनने को लेकर सख्ती से पालना करवाई जाए , सरकारी हो , गैर सरकारी, कार्य स्थल हो या बाजार या अन्य कोई सार्वजनिक स्थल सभी जगहों पर बिना मास्क के प्रवेश वर्जित किया जाए. इसके लिए नो मास्क नो एंट्री अभियान के रूप में काम किया जाए.

जिला कलेक्टर ने रोडवेज बसों में मास्क नहीं पहनने वालों के प्रति सख्त रवैया अपनाने के लिए सघन चेकिंग करने के निर्देश रोडवेज के मुख्य प्रबंधक को दिए हैं. उन्होंने निर्देश दिए हैं कि विभिन्न मार्गों पर चल रही बसों का औचक निरीक्षण किया जाए और मास्क नहीं पहनने की जांच की जाए. बिना मास्क के बसों में प्रवेश नहीं दिया जाए. बिना मास्क के पाए जाने पर चालक परिचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details