राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी: केशवरायपाटन में 2 गांजा तस्कर गिरफ्तार, लग्जरी कार भी जब्त - बूंदी में गांजा तस्करी

बूंदी के केशवरायपाटन क्षेत्र में लाखेरी थाना पुलिस ने 2 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से लग्जरी कार और 3 किलो 450 ग्राम गांजा भी जब्त किया. दोनों आरोपी के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

बूंदी में गांजा तस्कर गिरफ्तार, बूंदी में तस्करी,,smugglers arrested in keshavaraipatan, केशवरायपाटन में तस्करी
केशवरायपाटन में 2 तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jan 5, 2020, 2:02 PM IST

केशवरायपाटन (बूंदी).लाखेरी थाना पुलिस ने साल 2020 की शुरुआत में ही पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थ की बिक्री पर कार्रवाई के लिए विशेष अभियान की शुरूआत कर दी है. इसके तहत शनिवार को लाखेरी थाना के थानाधिकारी सुरेश कुमार ने पुलिस जाप्ते के साथ नाकाबंदी के दौरान 2 तस्करों को गिरफ्तार किया और लग्जरी कार के साथ 3 किलो 450 ग्राम गांजा जब्त किया.

केशवरायपाटन में 2 तस्कर गिरफ्तार

दोनों तस्कर कार से गांजे की सप्लाई कर रहे थे. सूचना मिलने पर पुलिस ने नाकेबंदी कर एक कार की तलाशी ली. पुलिस ने कार से 3 किलो 450 ग्राम गांजा बरामद किया. दोनों आरोपियों की पहचान नरेश मीणा और परसराम मीणा के रूप में की गई है. दोनों ही आरोपी मूल रूप से झालावाड़ जिले के रहने वाले हैं, लेकिन वर्तमान में कोटा में रहते हैं.

यह भी पढ़ें- बूंदी: लाइट कटने से बंद होती रही मशीनें, बच्चों की चीख से सहमता रहा SNCU यूनिट

दोनों आरोपी के खिलाफ कोटा, बूंदी और झालावाड़ सहित कई जगहों पर 20 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस अब दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details