बूंदी.कृषि उपज मंडी में व्यापारी के स्कूटर की सीट के नीचे 2 लाख रुपए की चोरी हो गई. स्प्लेंडर सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है. वारदात के बाद क्षेत्र में नाकेबंदी कराई गई है.
व्यापारी के मुनीम ने सदर थाने पहुंचकर रिपोर्ट दे दी है. प्रथम दृष्टया पुलिस का कहना है कि अज्ञात बदमाशों की लूट में उपयोग की गई बाइक की पहचान कर ली गई है. व्यापारी के मुनीम की स्कूटी गाड़ी में रखें 2 लाख की चोरी होने की वारदात के बाद कृषि उपज मंडी परिसर में हड़कंप मच गया. मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई.
सदर थाने में दी रिपोर्ट में व्यापारी ने बताया कि बैंक से 2 लाख रुपए निकला कर लाया था और धान के बदले किसानों को अलग-अलग भुगतान करना था लेकिन इस दौरान आंखों में धूल झोंक कर अज्ञात बदमाश स्कूटी की सीट के नीचे रखे 2 लाख रुपए लेकर फरार हो गए.
यह भी पढ़ें.नाबालिग छात्रा का अपरहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, कॉल ट्रेस कर राजकोट से पकड़ा
सदर थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी बदमाशों के संबंध में और उनके हुलिये के बारे में जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है. थाना अधिकारी के अनुसार व्यापारी की दुकान में पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं. सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की चोरी की हरकत कैद हो गई है.