बूंदी. शहर में बदमाशों को हौसले बुलंद है. सदर थाना क्षेत्र के नानक पुरा चौराहे पर बदमाशों ने एक आढ़ती से लूट की वारदात को अंजाम दिया है. कुवारती मंडी के आढ़ती के साथ बाइक सवार 4 बदमाशों ने 2 लाख 8 हजार रुपए की लूट की है. बाइक सवार हेलमेट में नकाबपोश थे, जिन्होंने पूरी वारदात को अंजाम दिया है. सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले, जिसमें कोई साक्ष्य पुलिस को नजर नहीं आए. उधर, पीड़ित के आधार पर पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार गुमानपुरा गांव निवासी महावीर जैन बूंदी के मंडी में आढ़ती है और खोजा गेट रोड स्थित बैंक से 2 लाख 8 हजार रुपए लेकर मंडी जा रहा था. तभी वह नानक पुरा चौराहे पर पहुंचा, जहां पर घात लगा कर बैठे बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया और चलती बाइक में धक्का देकर उन्हें नीचे गिरा दिया और उनके हाथ से पैसे छीनकर फरार होने की कोशिश करने लगे, लेकिन आढ़ती महावीर जैन की लाख कोशिश के बाद भी वो अपना बैग बचा नहीं पाए, और आरोपी वारदात करने में सफल हो गए.
ऐसे में बाइक से गिरने के साथ महावीर जैन चोटिल हो गए. वह ज्यादा बदमाशों का पीछा नहीं कर पाए. पीड़ित की चिल्लाहट पर आसपास के लोग वहां पहुंचे और उन्होंने सदर थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी. जहां पर सदर थाना पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी करवा दी है. बताया जा रहा है कि आरोपी पल्सर बाइक पर थे और दो बाइक पर 4 लोग सवार थे, जिन्होंने नकाब पहनकर हेलमेट लगाया हुआ था. पीड़ित के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और इलाके में सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. साथ ही पुलिस ने नाकेबंदी करवा दी है. वहीं पीड़ित को चोट आने पर उसे प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल भी ले जाया गया है.