बूंदी. जिले में सोमवार को कोरोना के 17 नए मामले सामने आए हैं. इनको मिलाकर बूंदी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 592 हो चुकी है. वहीं, कोटा अस्पताल में कार्यरत बूंदी के बालचंद पाड़ा निवासी 38 वर्षीय नर्सिंगकर्मी की कोरोना से मौत हो गई. साथ ही एक और बूंदी निवासी चिकित्साकर्मी की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. कोटा मेडिकल कॉलेज की ओर से सोमवार को जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार 3 केस केशोरायपाटन क्षेत्र, 2 केस हिंडोली और 15 केस बूंदी ब्लॉक के हैं.
पढ़ें:कंटेनमेंट जोन घोषित करने के मामले में बैकफुट पर आया प्रशासन, 5 मिनट में ही आदेश लिए वापस
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी सूची के अनुसार केशोरायपाटन थाना इलाके से 44 वर्षीय पुरुष, केशोरायपाटन के वार्ड-10 से 24 वर्षीय पुरुष, केशोरायपाटन थाना इलाके से 56 वर्षीय पुरुष, हिंडोली के बडोदिया से 19 वर्षीय पुरुष, बड़ोदिया से 28 वर्षीय पुरुष, गुरु नानक कॉलोनी से 31 वर्षीय पुरुष, गुरु नानक कॉलोनी से 68 वर्षीय पुरुष, विकासनगर से 21 वर्षीय पुरुष, छत्रपुरा से 41 वर्षीय महिला, बोहरा मोहल्ला से 52 वर्षीय पुरुष, बोहरा मोहल्ला से 17 वर्षीय युवती, रजत गेट-4 से 36 वर्षीय महिला, रजत ग्रह से 13 वर्षीय किशोर, इंदिरा कॉलोनी से 30 वर्षीय महिला, वेदनाथ पड़ा से 10 वर्षीय युवक, लंका गेट के मधुबन कॉलोनी से 13 वर्षीय युवक और कटला के चैन राय जी से 10 वर्षीय किशोर कोरोना संक्रमित मिले हैं. इस तरह कुल 14 कोरोना केस बूंदी शहर के हैं.