राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी: नैनवां में एक ही साथ सामने आए 15 कोरोना संक्रमित केस - etv bharat news

बूंदी के नैनवां में हुए कोरोना विस्फोट के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. नैनवां में एक ही दिन में कोरोना के 15 पॉजिटिव केस सामने आने के बाद कस्बे को बंद करवाया गया है. साथ ही नैनवा कस्बे को सेनेटाइजर करने के लिए नगरपालिका को भी आदेश दिए गए हैं.

राजस्थान में कोरोना के मामले  बूंदी में कोरोना केस  कोरोना पॉजिटिव केस  bundi news  corona case in bundi  corona case in rajasthan  corona positive case
नैनवां में मिले कोरोना के मामले

By

Published : Aug 1, 2020, 9:14 PM IST

नैनवा (बूंदी).नैनवां उपखंड में शनिवार को 15 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. प्रशासन ने आनन-फानन मे नैनवां के बाजार बंद करवा दिए. कोरोना पॉजिटिव केस देई और बांसी में पहले मिले कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से निकले हैं.

वहीं बाहर से आए तीन प्रवासियों के भी लिए गये सैंपल जांच मे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. क्षेत्र में बड़ी तादात में एक साथ इतने पॉजिटिव केस आने के बाद प्रशासन सहित लोगों में हड़कंप मच गया. प्रसाशन ने आनन-फानन में बाजार बंद करवा दिया. वहीं नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी ने भी अग्रिम आदेश तक कस्बे के बाजार बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं. साथ ही पॉजिटिव मिले लोगों के घरों के आसपास के क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर बैरिकेटिंग कर दिया गया है. वहीं सभी कोरोना पॉजिटिव रोगियों को एंबुलेंस से बूंदी रेफर कर दिया गया है.

यह भी पढ़ेंःबूंदी में सामने आए 6 नए कोरोना मरीज, 135 पर पहुंचा आंकड़ा

गौरतलब है कि पहले मिले देई और बांसी कस्बे में पॉजिटिव केस के बाद संपर्क में आने वाले व नैनवां कस्बे के सैलून संचालकों सहित बाहर से आए लोगों के कुल 75 सैंपल जांच भेजे गए थे. जिनमें से शनिवार को आई जांच में 15 लोगों के सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं पॉजिटिव मिलने वाले लोगों के घरों के आसपास के क्षेत्र को जीरो मोबीलिटी क्षेत्र घोषित कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details