बूंदी.जिले में लगातार कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. जिले में गुरुवार की दोपहर को आई रिपोर्ट में बूंदी में कोरोना संक्रमण के 14 मरीज सामने आए हैं, जिनमें से 3 मरीज तालेड़ा इलाके के हैं. जबकि 11 मरीज अकेले बूंदी शहर के हैं. इनमें से तालेड़ा अस्पताल का एक स्टाफ कर्मी भी कोरोना वायरस की चपेट में आया है. इसी के साथ बूंदी में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 251 तक पहुंच गई है. जिनमें से 60 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है.
बूंदी में कोरोना वायरस का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आज सबसे ज्यादा 14 मरीज सामने आए हैं. लगातार बढ़ते संक्रमण के चलते आमजन चिंता में हैं. गुरुवार को मिले बूंदी में 11 कोरोना पॉजिटिव मामले शहर के हैं, जबकि 3 पॉजिटिव मरीज तालेड़ा इलाके के हैं. जिनमें से तालेड़ा अस्पताल का एक स्टाफ कर्मी भी पॉजिटिव आया है.
तालेड़ा अस्पताल में स्टाफ कर्मी पॉजिटिव आने के बाद स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे प्रशासन ने उक्त स्टाफ कर्मी को पहले से ही होम आइसोलेट किया हुआ था जिसे कोटा भिजवा दिया गया है और मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों की कोरोना सैम्पलिंग की जा रही है.
इसी तरह शहर के अलग-अलग इलाकों में 11 मरीज मिले हैं. जिनमें से गसरिया मोहल्ला, गुरु नानक कॉलोनी, आरके पुरम, बाहरली बूंदी में यह पॉजिटिव मिले हैं जिन्हें प्रशासन ने डिटेन किया है और इनके संपर्क में आने वाले लोगों की सूची बनाई है.