बूंदी.बूंदी में लगातार कोरोना वायरस का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. बूंदी में मंगलवार को कोरोना के 12 मरीज मिले हैं. अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 122 पहुंच चुकी है. कोरोना वायरस के मिले मरीजों में अधिकतर पॉजिटिव मरीज निजी बैंक के हैं. यानी बूंदी के आधा दर्जन बैंक के कर्मचारी अब कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. यह सभी कर्मचारी रेड जोन इलाके से डेली अप डाउन किया करते थे, उसी का खामियाजा कर्मचारियों को उठाना पड़ रहा है.
बता दें कि सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज डेली अप डाउन करने से ही आए हैं और इन्होंने ही बूंदी में अन्य जगह पर कोरोना वायरस फैलाया है. शहर के गुरु नानक कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी, महावीर कॉलोनी, ब्रह्मपुरी, लाखेरी सहित कई इलाकों में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इन जगहों पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची. सभी मरीजों को सावधानीपूर्वक कोटा एंबुलेंस की सहायता से मेडिकल कॉलेज रवाना किया गया. इलाके में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करवाया जा रहा है.