राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी में कोरोना के 12 नए केस, संक्रमितों की कुल संख्या हुई 122 - कोरोना पॉजिटिव

बूंदी में मंगलवार को कोरोना के 12 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 122 पर पहुंच चुकी है. नए मामले में कोरोना वायरस के अधिकतर मरीज निजी बैंक के हैं.

Bundi news, corona positive, corona virus
बूंदी में कोरोना के 12 नए केस

By

Published : Jul 28, 2020, 3:06 PM IST

बूंदी.बूंदी में लगातार कोरोना वायरस का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. बूंदी में मंगलवार को कोरोना के 12 मरीज मिले हैं. अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 122 पहुंच चुकी है. कोरोना वायरस के मिले मरीजों में अधिकतर पॉजिटिव मरीज निजी बैंक के हैं. यानी बूंदी के आधा दर्जन बैंक के कर्मचारी अब कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. यह सभी कर्मचारी रेड जोन इलाके से डेली अप डाउन किया करते थे, उसी का खामियाजा कर्मचारियों को उठाना पड़ रहा है.

बूंदी में कोरोना के 12 नए केस

बता दें कि सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज डेली अप डाउन करने से ही आए हैं और इन्होंने ही बूंदी में अन्य जगह पर कोरोना वायरस फैलाया है. शहर के गुरु नानक कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी, महावीर कॉलोनी, ब्रह्मपुरी, लाखेरी सहित कई इलाकों में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इन जगहों पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची. सभी मरीजों को सावधानीपूर्वक कोटा एंबुलेंस की सहायता से मेडिकल कॉलेज रवाना किया गया. इलाके में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करवाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-Corona Update: प्रदेश में 406 नए पॉजिटिव केस, 7 की मौत, कुल आंकड़ा बढ़कर 37,970 पहुंचा

वहीं इन 122 केसों में से 32 मरीज अब तक रिकवर जा चुके हैं और उन्हें डिस्चार्ज भी किया जा चुका है. कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. बूंदी में करीब 9 हजार कोरोना मरीजों की सैंपलिंग ली जा चुकी है, जिनमें से 8,500 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. बाकी अन्य लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है. वहीं प्रशासन भी लगातार लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details