राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी: 1 KM के दायरे में 11 वाहन आपस में टकराए, 7 घायल - बूंदी में हादसा

बूंदी के हिंडोली थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर एक किलोमीटर के दायरे में 11 वाहन आपस में टकरा गए. इस दौरान 7 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि हाईवे कंपनी की लापरवाही के चलते ये हादसा हुआ.

Bundi News, बूंदी में हादसा
बूंदी में सड़क हादसा

By

Published : Mar 6, 2020, 3:53 PM IST

बूंदी.जिले के हिंडोली थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर पेच की बावड़ी कस्बे के पास इटुंदा चैराहे पर एक किलोमीटर के दायरे में 11 वाहन आपस में टकरा गए. इसमें तीन स्लीपर बस, ट्रक, पिकअप, ट्रेलर, 1 मारुति कार शामिल हैं. इसमें 7 लोगों को चोट आई है. 2 घायलों को हिंडोली से बूंदी रेफर किया गया है.

बूंदी में सड़क हादसा

घायलों में राम किशोर (उम्र-80 साल, निवासी-बीकानेर) सद्दाम ( उम्र-25 साल, निवासी-बीकानेर) को बूंदी रेफर किया गया है. वहीं, राजू ( उम्र-35 साल, निवासी-कोटा, शांति ( उम्र- 40 साल, निवासी-कोटा), मनोज ( उम्र- 37 साल, निवासी-कोटा, जय सिंह ( उम्र- 34 साल, निवासी-टोंक) को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.

पढ़ें:धौलपुर में भीषण सड़क हादसा, जीजा-साले की मौत

सूचना पर हिंडोली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाकर मामले की जांच शुरू की है. बताया जा रहा है कि हाईवे कंपनी की लापरवाही के चलते ये हादसा हुआ है. दरअसल हाईवे कंपनी ने देर रात मार्ग को वन-वे कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details