बूंदी.जिले के हिंडोली थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर पेच की बावड़ी कस्बे के पास इटुंदा चैराहे पर एक किलोमीटर के दायरे में 11 वाहन आपस में टकरा गए. इसमें तीन स्लीपर बस, ट्रक, पिकअप, ट्रेलर, 1 मारुति कार शामिल हैं. इसमें 7 लोगों को चोट आई है. 2 घायलों को हिंडोली से बूंदी रेफर किया गया है.
घायलों में राम किशोर (उम्र-80 साल, निवासी-बीकानेर) सद्दाम ( उम्र-25 साल, निवासी-बीकानेर) को बूंदी रेफर किया गया है. वहीं, राजू ( उम्र-35 साल, निवासी-कोटा, शांति ( उम्र- 40 साल, निवासी-कोटा), मनोज ( उम्र- 37 साल, निवासी-कोटा, जय सिंह ( उम्र- 34 साल, निवासी-टोंक) को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.