राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी : पेड़ पर चढ़कर मासूम खा रहा था आम...फिर हुआ कुछ ऐसा और मच गई चीख-पुकार

बूंदी के शक्करगढ़ गांव में एक बच्चे की तालाब में डूबने से मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बच्चा आम के पेड़ पर चढ़कर आम खा रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और वह सीधे तालाब में गिर गया. जहां डूबने से उसकी मौत हो गई. बता दें कि पुलिस की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

bundi news, rajasthan news, hindi news
तालाब में डूबने से बच्चे की मौत

By

Published : Jun 12, 2020, 1:25 PM IST

बूंदी. जिले के भीलवाड़ा से लगते थाना क्षेत्र के शक्करगढ़ गांव में एक मासूम को आम के पेड़ पर बैठ कर आम खाना महंगा पड़ गया. बताया जा रहा है कि बच्चा आम के पेड़ पर चढ़कर आम खा रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और वह सीधे तालाब में गिर गया और उसकी मौत हो गई. जिसके बाद उसके शव को बूंदी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. जहां सूचना पर पहुंची शक्करगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

तालाब में डूबने से बच्चे की मौत

दरअसल, शक्करगढ़ निवासी 10 वर्षीय अर्जुन बाहरेठ आम के पेड़ पर आम खाने के लिए चढ़ा था और पेड़ की टहनी पर बैठकर आम खा रहा था, तभी अचानक से उसका पैर फिसल गया और पेड़ किनारे स्थित तालाब में मासूम गिर गया. जिसके चलते पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जब मासूम पानी में गिरा तो तालाब के किनारे कोई मौजूद नहीं था. ऐसे में कोई भी उसकी मदद नहीं कर पाया.

यह भी पढ़ें-राज्यसभा का चुनावी 'रण': मंत्री बीडी कल्ला ने कहा- बीजेपी के एक प्रत्याशी की हार निश्चित

बता दें कि कुछ देर बाद मासूम का शव तालाब में तैरता हुआ मिला. जिसपर युवकों ने उसे रेस्क्यू कर बाहर निकाला और शव को बूंदी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. सूचना मिलने पर शक्करगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. फिलहाल, शक्करगढ़ थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details