बूंदी.जिले की पॉक्सो कोर्ट नंबर- 2 ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के मामले में फैसला सुनाते हुए एक नाबालिग अभियुक्त को 10 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही अदालत ने 20 हजार रुपये का आर्थिक दंड भी लगाया है. नाबालिग होने की वजह से आरोपी को बालिग होने तक सीडब्ल्यूसी में ही रहना होगा, उसके बाद कोर्ट उसे जेल भेज देगा.
जानकारी के अनुसार वर्ष 2019 में केशवरायपाटन इलाके में 17 वर्षीय नाबालिग ने 6 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ शादी समारोह के दौरान दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. ऐसे में बालिका की चिल्लाहट के साथ परिजन मौके पर पहुंचे तो युवक को नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करते हुए पकड़ा था. इस पर पीड़िता के पिता ने केशवरायपाटन थाने में आरोपी के विरुद्ध मामले की रिपोर्ट सौंपी थी.
पढ़ें-राजस्थान में हैवानियत की हद पार, बूंदी में दुष्कर्म के बाद युवती को जिंदा जलाकर मार डाला