बूंदी. जिले में लगातार कोरोना वायरस का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. सोमवार को कोरोना वायरस के 10 पॉजिटिव केस मिले हैं. अब बूंदी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 222 पहुंच चुकी है. वहीं, लॉकडाउन के बीच बाजारों को खोलने का आज आखिरी दिन है. मंगलवार यानी 4 अगस्त से फिर बाजार बंद हो जाएंगे. प्रशासन मंगलवार को फिर से लॉकडाउन को लेकर बैठक करेगा.
बूंदी में कोरोना वायरस का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. हर रोज कोरोना वायरस के मरीज मिल रहे हैं. पिछले 20 दिनों से बूंदी में कोरोना वायरस के रोज मरीज मिल रहे हैं. सोमवार को बूंदी में कोरोना वायरस के 10 मरीज सामने आने के साथ ही बूंदी में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 222 पहुंच चुकी है, जिनमें से 60 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं और 150 से अधिक मरीज अभी भी एक्टिव हैं.
वहीं, साधारण लक्षण वाले मरीजों को बूंदी में ही क्वॉरेंटाइन सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है, जबकि ज्यादा लक्षण वाले मरीजों को प्रशासन द्वारा कोटा भेजा जा रहा है. बूंदी में सोमवार को मिले 10 मरीजों में सिलोर गांव, महावीर कॉलोनी, नगरपालिका की गली, पंजाबी मोहल्ला, मीरा गेट, लाल बिहारी का चौक चैनराय जी का कटला, विकास नगर में मिले हैं. जहां प्रशासन मौके पर पहुंचा और इन मरीजों को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजकर आइसोलेट करवा दिया है.