केशवरायपाटन (बूंदी).दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर मंगलवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. सूचना पर देईखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया.
देई खेड़ा थानाधिकारी सत्यनारायण गुर्जर ने बताया, मृतक की शिनाख्त चहींचा निवासी रूपनारायण मीणा के रूप में हुई है. मृतक के भाई ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वो मानसिक रूप से विमंदित था. जो सोमवार देर रात घर से निकल गया और सुबह लबान स्टेशन के समीप पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया. फिलहाल, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.