राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी: Delhi-Mumbai रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से 1 युवक की मौत

बूंदी के केशवरायपाटन में एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया. ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक, मृतक युवक मानसिक रूप से विमंदित था.

दिल्ली मुबंई रेलवे ट्रैक  रेलवे ट्रैक पर हादसा  युवक की मौत  Delhi-Mumbai railway track  1 young man died  1 young man died after being hit by train  Keshavaraipatan News  Bundi News  Accident on railway track  Death of a young man
ट्रेन की चपेट में आने से 1 युवक की मौत

By

Published : Mar 9, 2021, 5:42 PM IST

केशवरायपाटन (बूंदी).दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर मंगलवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. सूचना पर देईखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया.

देई खेड़ा थानाधिकारी सत्यनारायण गुर्जर ने बताया, मृतक की शिनाख्त चहींचा निवासी रूपनारायण मीणा के रूप में हुई है. मृतक के भाई ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वो मानसिक रूप से विमंदित था. जो सोमवार देर रात घर से निकल गया और सुबह लबान स्टेशन के समीप पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया. फिलहाल, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ें:ट्रेन के आगे कूदकर दो भाइयों ने दी जान, प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है मामला

ट्रेन के आगे कूदकर दो भाइयों ने दी जान

दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन पर गुडला के समीप स्थित माता जी के मंदिर के सामने दो युवकों ने रेल के सामने पटरी पर लेटकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दोनों के हाथ पर एक ही लड़की का नाम लिखा हुआ मिला है. फिलहाल, शुरुआती जांच में पुलिस प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मामला मान रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details