केशवरायपाटन (बूंदी). रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर एक करोड़ से अधिक की रकम ठगने वाले दो अन्य ठगों को धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया. मुख्य आरोपी को आईटीआई की फर्जी मार्कशीट उपलब्ध करवाने के आरोप में गंगापुर सिटी से गिरफ्तार किया.
वहीं, करोली निवासी अनिल गुर्जर को हिंडौन से गिरफ्तार किया. इस मामले में पुलिस तीन आरोपियों को पहले ही जेल भेज चुकी है. बेरोजगार युवकों को रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करने वाले शातिर बदमाश बोरदामाल निवासी राधाकिशन के पास से पुलिस ने एक रॉयल एनफील्ड बाइक और ब्रेजा कार बरामद की थी.
पढ़ेंः बूंदी: बजरी खनन की ट्रॉली के पलटने से एक महिला की मौत
बता दें कि बेरोजगार युवाओं को रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने के शातिर आरोपी को पुलिस ने गत दिनों गिरफ्तार कर लिया था. थानाधिकारी बुद्धिप्रकाश नामा ने बताया कि ठगी के आरोपी बोरदामाल निवासी राधाकिशन बैरवा (35) को कोटा के कुन्हाड़ी से गिरफ्तार किया गया था. केशवरायपाटन क्षेत्र के कापरेन थाने में परिवादी बोरदामाल निवासी परमेश्वर सिंह ने रिपोर्ट दी थी कि आरोपी ने खुद को लोको पायलट बताते हुए उसे रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा दिया. इसके लिए फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्र भी जुगाड़ने का भरोसा दिया. इसके बदले 2018 में आरोपी ने परिवादी से तीन लाख रुपए ले लिए. बाद में आरोपी परमेश्वर को आईटीआई का फर्जी प्रमाण पत्र और लोको पायलट का कॉल लेटर देकर फरार हो गया.