बीकानेर. जिले के जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में 2 दिन पहले युवक की हत्या के मामले (Murder in Bikaner) में पुलिस ने शुक्रवार देर रात दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. प्रारंभिक तौर पर पुलिस जांच में सामने आया है कि बाबूलाल की पत्नी का आरोपी युवक मनोज के साथ अवैध संबंध (murder due to illicit relationship) थे. आरोपी मनोज ने अपने मित्र रामनिवास के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था.
मामले की जांच कर रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार ने बताया कि मृतक बाबूलाल अक्कासर गांव का निवासी था. बीकानेर के पटेल नगर में मृतक का ससुराल था. मृतक के ससुराल के पास ही दोनों आरोपी ने एक किराए का कमरा लिया हुआ था, जहां दोनों प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए रह रहे थे.
पढ़ें: विधवा से अवैध संबंध का शक : युवक को रस्सी से बांधकर जुलूस निकाला, जमकर पीटा और यूरिन पिलाया...6 गिरफ्तार
आरोपियों ने शव को जलाने की कोशिश की: घटना के दिन बाबूलाल अपने ससुराल आया था. इसी दौरान दोनों आरोपियों ने बाबूलाल को साथ ले जाकर शराब पिलाई. इसके बाद आरोपियों ने शराब के नशे में उस पर धारदार हथियार से हमला (murder case in Bikaner) कर दिया. हत्या के बाद शव जलाने का भी प्रयास किया. बाबूलाल की मौत के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना को लेकर परिजनों ने भी आक्रोश जताया था.
वहीं, मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने मामले में हस्तक्षेप किया और परिजनों से भी समझाइश की थी. साथ ही पुलिस को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए थे. पुलिस लगातार इस मामले के खुलासे का प्रयास कर रही थी और देर रात पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जिन्हें शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
पढ़ें- अवैध संबंध में बाधक बने पति को पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट, कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मामला