बीकानेर. जिले में बुधवार को ऑपरेशन पराक्रम के दौरान शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी के 18वें शहादत दिवस पर कैप्टन चंद्र चौधरी पार्क में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ. सभा में श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का तांता लगा रहा. कैप्टन चंद्र चौधरी पार्क में उनकी प्रतिमा पर फूलमाला चढ़ाकर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस मौके पर कैप्टन चंद्र चौधरी की पत्नी शारदा चौधरी भी उपस्थित रही.
जिला कलेक्टर नमित मेहता ने शहीद चंद्र चौधरी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर मेहता ने कहा कि शहीद चंद्र चौधरी ने अपने देश की सीमा की रक्षा के लिए अपने प्राण गंवा दिए युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और देश की सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए.