बीकानेर. सप्ताह में हर दिन किसी न किसी भगवान को समर्पित होता है. सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित माना जाता है. सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा आराधना करने का प्रतिफल जल्दी मिलता है.
इसलिए कहलाते भोलेनाथ : भगवान शिव को भोलेनाथ भी कहा जाता है. दरअसल, एक लोटा जल चढ़ाने मात्र से प्रसन्न हो जाना और सब कुछ जानते हुए भी भस्मासुर को मनवांछित वरदान देना भगवान शिव को भोलेनाथ के रूप में पहचान देता है. जल्दी प्रसन्न होने वाले देवता है और सब कुछ जानते हुए भी भक्तों की इच्छा को पूरी करने के कारण ही उनको भोलेनाथ के रूप में पुकारा जाने लगा.
बिल्व पत्र प्रिय : सोमवार के दिन शिव मंदिर में जाकर भगवान शिव की पूजा आराधना और यथा योग्य जल या पंचामृत अभिषेक करना चाहिए. पूजन और अभिषेक के बाद भगवान शिव को बिल्व पत्र अर्पित करना चाहिए. बिल्व पत्र चढ़ाने से भगवान शिव जल्दी प्रसन्न होते हैं.