बीकानेर. सनातन धर्म में साप्ताहिक दिनों में बृहस्पतिवार यानी गुरुवार का विशेष महत्व है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से जातक को उसके कष्टों से मुक्ति मिलती है. जिस जातक की जन्म कुंडली में गुरु उच्च स्थान पर होता है उसके पास जीवन में किसी भी चीज की कोई कमी नहीं रहती है. श्रीहरि भगवान विष्णु को जगत का पालनहार कहा जाता है. गुरुवार के दिन भगवान श्री हरि विष्णु की पूजा आराधना करने से शुभ फल की जल्द ही प्राप्ति होती है.
पीपल के पेड़ की करें पूजा : ज्योतिषाचार्य कपिल जोशी कहते हैं कि पीपल के पेड़ में भगवान विष्णु का वास करते हैं. इसलिए गुरुवार के दिन पीपल के पेड़ की पूजा अर्चना करनी चाहिए और धूप दीप प्रज्वलित करते हुए ध्यान करना चाहिए. ऐसा करने से आपको मनचाहा फल की प्राप्ति होती है. भगवान विष्णु की पूजा आराधना माता महालक्ष्मी के साथ की जानी चाहिए.
गुरुवार के दिन भगवान विष्णु माता लक्ष्मी की पूजा आराधना अपने सामर्थ्य के अनुसार करनी चाहिए. गुरुवार के दिन केला के पेड़ की पूजा करनी चाहिए. इस दिन भगवान बृहस्पति भगवान की कथा सुननी चाहिए. भगवान के चने की दाल, हल्दी और गुड़ का भोग लगाना चाहिए. पीली वस्त्र धारण करना चाहिए.