राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गुरुवार को भगवान विष्णु की आराधना के लिए करें यह काम, नहीं रहेगी कोई कमी - गुरु बृहस्पति की पूजा

सनातन धर्म में हर दिन तिथि का अपना एक महत्व है और साप्ताहिक दिन तिथि और वार को विशेष माना जाता है. बृहस्पतिवार को देवताओं के गुरु बृहस्पति के नाम से जाना जाता है. देवताओं के गुरु बृहस्पति की पूजा से शुभ फल की प्राप्ति होती है. इस दिन व्रत और पूजा (Vishnu Puja Vidhi) करने के खास नियम और विधान हैं आइए जानते हैं.

why lord vishnu is pooja on thursday
गुरुवार के दिन होती है विष्णु पूजा

By

Published : Dec 22, 2022, 7:29 AM IST

बीकानेर. बृहस्पतिवार को देवताओं के गुरु बृहस्पति की पूजा की जाती है. उनकी आराधना से शुभ फल की प्राप्ति होती है. इस व्रत को करने के खास नियम और विधान हैं. इसके अलावा बृहस्पतिवार को शास्त्रानुसार भगवान श्रीहरिविष्णु की आराधना (Lord Vishnu Pooja on Thursday) करने का भी विशेष महत्व है.

सर्व सुख की कामना के लिए पूजा: इस दिन श्रीहरि विष्णु की पूजा (Vishnu Puja Vidhi) करने से घर में सुख शांति का निवास होता है और दिनों दिन परिवार समृद्धि के पथ पर अग्रसर होता है. भगवान विष्णु के मंत्र उच्चारण से दुविधाओं का शमन होता है. भगवान श्री हरि विष्णु की पूजा अर्चना सदैव देवी लक्ष्मी के साथ करना चाहिए और ऐसा करने से मां लक्ष्मी की भी कृपा प्राप्त होती है.

संकल्प लेकर करें पूजा: बृहस्पतिवार के दिन पीले रंग के कपड़े धारण करना चाहिए. यह रंग भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय है. पूजा घर या केले के पेड़ के नीचे भगवान श्रीहरि विष्णु की प्रतिमा या फोटो रखकर उन्हें प्रणाम करते हुए पीला वस्त्र भगवान को अर्पित करें. हाथ में चावल और पवित्र जल लेकर व्रत का संकल्प लें. इसके बाद मंदिर में दीपक जलाएं. भगवान विष्णु का मंत्र 'ओम भगवते वासुदेवाय नम:' मंत्र का जाप करना चाहिए. इस मंत्र का जाप करने से सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूरी होती है. भगवान को रोली, अक्षत, चंदन, धूप, गंध, दीप, पीले फूल, पीले फल और मिठाई का भोग लगाएं. भगवान को चने की दाल और गुड़ का भोग जरूर अर्पित करें. साथ ही तुलसी भी चढ़ाएं. तुलसी के बिना भगवान विष्णु की कोई भी पूजा अधूरी मानी जाती है.

ये भी पढ़ें: गुरुवार के दिन भगवान विष्णु के साथ करें मां लक्ष्मी की भी पूजा, नहीं होगी धन-संपदा की कमी

16 व्रत का फल: भगवान विष्णु और बृहस्पति देव की (Lord Vishnu Pooja on Thursday) कृपा पाने के लिए लगातार 16 बृहस्पतिवार का व्रत रखना चाहिए और 17वें बृहस्पतिवार को व्रत का उद्यापन करना चाहिए. एक खास बात और सनातन मतानुसार मासिक धर्म में महिलाओं के लिए व्रत वर्जित है. इसके अलावा बृहस्पतिवार का व्रत 1,3,5,7 और 9 साल या फिर आजीवन भी रख सकते हैं.

इन कार्यों को करने से बचें: बृहस्पतिवार को दक्षिण, पूर्व, नैऋत्य में यात्रा नहीं करनी चाहिए और इस दिन भोजन में ऊपर से नमक डालकर नहीं खाना चाहिए. दूध और केले का सेवन भी निषेध है, खिचड़ी बनाना और खाने से भी परेहज करना चाहिए. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन साबुन से कपड़े धोने नहीं धोने चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details