राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बुधवार को करें ये उपाय, बुध ग्रह का दोष होगा खत्म...गणपति भी होंगे प्रसन्न - Wednesday

हिंदू धर्म शास्त्रों में हर वार और तिथि का संबंध किसी न किसी देवता से है. बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित माना गया है. हिंदू धर्म शास्त्रों में भगवान गणेश को प्रथम पूज्य कहा गया है. हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार प्रथम पूज्य गणपति की पूजा अर्चना से जीवन में सुख-समृद्धि आती है.

Worship of Lord Ganesha
गणपति की पूजा अर्चना

By

Published : Dec 7, 2022, 7:08 AM IST

बीकानेर. बुधवार के दिन किए गए उपाय शीघ्र फल देते हैं. इस दिन कुछ खास पूजन सामग्री से गणपति की पूजा करनी चाहिए. इससे घर में लक्ष्मी की कृपा कभी कम नहीं होती है. बुधवार के दिन नई शुरुआत को महत्व दिया जाता है और ऐसा माना जाता है कि इस दिन की शुरुआत शुभ फल देती है. किसी भी कार्य की शुरूआत के लिए बुधवार के दिन को महत्व दिया जाता है और ऐसा माना जाता है कि भगवान गणेश की आराधना से हर काम शुरू होता है. इसलिए बुधवार को भी किसी नए काम की शुरुआत की जा सकती है. व्यापार की शुरुआत के लिए बुधवार के दिन का खासा महत्व है.

ऐसे करें प्रथम पूज्य का पूजन- गणपति की पूजा में दुर्वा चढ़ाने का फल बहुत होता है क्योंकि इसके बिना गणेश जी की पूजा पूरी नहीं होती है. पूजा में केले का जोड़ा जरूर चढ़ाना चाहिए. इससे बप्पा प्रसन्न होते हैं. हिन्दू धर्म में कोई भी काम हल्दी के बिना शुभ नहीं माना जाता है. इसलिए बुधवार के दिन गणपति को हल्दी जरूर चढ़ाएं. मान्यता है की ऐसा करने से विघ्नहर्ता भक्तों के सारे कष्ट दूर करते हैं और घर में खुशहाली आती है. बुधवार के दिन श्रीगणेश को साबूत नारियल चढ़ाना शुभ माना जाता है. ऐसा करने से घर में धन की वर्षा होती है.

पढ़ें- Daily Rashifal : कैसा बीतेगा आज का दिन जानिए अपना आज का राशिफल

बुध ग्रह का फल- सौरमंडल में एक ग्रह का नाम भी बुध है. जन्मकुंडली में नौ ग्रहों में से एक बुध ग्रह का भी काफी महत्व है. जन्म कुंडली में बुध ग्रह को वाणी, बुद्धि, धन और व्यापार आदि का कारक माना जाता है. ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में बुध ग्रह को मजबूत रखने और जीवन में शुभता बनाए रखने के लिए बुधवार के दिन हरे रंग की कुछ वस्तुओं को खरीदने से परहेज करना चाहिए. जिनमें हरी मिर्च, साबुत मूंग दाल, हरा धनिया, पालक, सरसों का साग, पपीता और अमरूद आदि की खरीदारी नहीं करना चाहिए. इसके अलावा ज्योतिष अनुसार बुधवार के दिन बालों से जुड़ी कोई भी चीज खरीदनी या बेचनी नहीं चाहिए. साथ ही नई जूते या कपड़े खरीदकर उन्हें पहनना भी शुभ नहीं माना जाता. इसके अलावा मान्यता है कि बुधवार के दिन दूध को जलाकर बनने वाली चीजें खीर, रबड़ी आदि भी घर में नहीं बनानी चाहिए.

कम होता है बुध का दोष- बुधवार के दिन पौधा लगाना शुभ माना जाता है और जिनकी कुंडली में बुध ग्रह कमजोर हो ऐसे जातक को बुधवार को यह कार्य करना चाहिए. पौधों को पानी भी देना चाहिए. कहा जाता है बुध एक नपुसंक ग्रह है. बुधवार के दिन यदि किन्नर अचानक मिल जाए तो उनका दिखना बहुत शुभ होता है. जिन जातक की कुंडली में बुध ग्रह कमजोर होता है उनके लिए तो यह और ज्यादा श्रेष्ठ माना जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details