बीकानेर. हिंदू धर्म शास्त्रों में भगवान गणेश को प्रथम पूज्य बताया गया है. किसी भी व्यक्ति के जीवन में भगवान गणेश का आशीर्वाद अत्यंत लाभदायक होता है. भगवान गणेश की पूजा करने से भक्तों को कई लाभ मिलते हैं. भगवान गणेश की पूजा करने से बुद्धिमत्ता और ज्ञान में वृद्धि होती है, बल्कि जीवन में आ रहे कष्ट भी दूर होते हैं.
संकटनाशन स्त्रोत का पाठ- गणेश जी के कई नाम हैं. इनमें गजानंद, गणपति, गणेश, लंबोदर, एकदंत, शिवगौरीसुत, प्रमथपतये, वरदमूर्ति गजकर्णक, विघ्ननाशक, विनायक, गणाध्यक्ष, भालचंद्र और गजानन शामिल हैं. गणेश जी की पूजा करते समय उनकी आरती, गणेश चालीसा, द्वादश नामों और मंत्रों का जाप किया जाता है. गणेश जी की पूजा के समय संकटनाशन गणेश स्तोत्र का पाठ किया जाए तो उस व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि आती है.
पढ़ें-Khatu Shyam Mela 2023: खाटू मेले में दिव्यांगज व वृद्धजनों के लिए रहेगी ये व्यवस्था
बुधवार को करें ये काम- बुध ग्रह उच्च स्थिति में होने पर जातक को उसका शुभ फल मिलता है और बुध ग्रह उच्च होने पर व्यक्ति अपनी वाणी से आगे बढ़ता है. बुध ग्रह के दोष को दूर और कम करने के लिए बुधवार के दिन गायों को हरा चारा घास खिलानी चाहिए और यदि बुधवार के दिन कोई किन्नर दिख जाता है तो उसको भी भेंट देनी चाहिए.
व्यापार करने के लिए शुभ- पूर्व में संचालित व्यापार में नया काम करने या फिर नए सिरे से व्यापार को शुरू करने के लिए बुधवार का दिन उत्तम माना जाता है. हालांकि जन्म कुंडली के अनुसार मुहूर्त का योग बनता है, लेकिन यदि उस दिन बुधवार है तो यह सर्वश्रेष्ठ माना जाता है. व्यापार के अलावा और किसी अन्य शुरुआत के लिए भी बुधवार का दिन उतना ही महत्व रखता है.